×

प्रेमिका की बात लगी इतनी नगावर, कि कर दिया चाकू से वार, जाने क्या हुआ आगे?

मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रायपट्टी गांव का है। जहां जयसिंहपुर के नथईपुर गांव निवासी नवीन कुमार प्रेमिका सविता से मिलने पहुंचा था। उसी समय किसी बात को लेकर नवीन की अपनी प्रेमिका से कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई के गुस्साए नवीन ने चाकू से प्रेमिका की गला काट हत्या कर दिया और अपने आप पर भी चाकू से वार कर लिया।

Roshni Khan
Published on: 11 Jun 2019 1:48 PM IST
प्रेमिका की बात लगी इतनी नगावर, कि कर दिया चाकू से वार, जाने क्या हुआ आगे?
X

सुल्तानपुर: सालों से चल रही लव स्टोरी का बीती रात दा एंड हो गया। हुआ ये के आशिक ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर खुद को चाकू से मारकर घायल कर लिया।जिसे इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ये भी देंखे:UP: नए नए प्यार में चढ़ गए सूली, जाने कहां हुआ ऑनर किलिंग मामला?

मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर रायपट्टी गांव का है। जहां जयसिंहपुर के नथईपुर गांव निवासी नवीन कुमार प्रेमिका सविता से मिलने पहुंचा था। उसी समय किसी बात को लेकर नवीन की अपनी प्रेमिका से कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई के गुस्साए नवीन ने चाकू से प्रेमिका की गला काट हत्या कर दिया और अपने आप पर भी चाकू से वार कर लिया।

ये भी देंखे:अमेरिका ने चीन में प्रत्यर्पण के लिए हांगकांग कानूनों में संशोधनों को लेकर जताई चिंता

फिलहाल ग्रामीण और पुलिस की मदद से उसे सीएचसी दोस्तपुर लाया गया है जहां डाक्टरों ने उसे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।गौरतलब हो कि प्रेमिका संग नवीन की शादी तय थी उसकी बरीक्षा भी हो चुकी थी।इस लोमहर्षक घटना से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story