×

UPTET EXAM: प्रशासन ने पूरी कीं तैयारियां, अधिकारी ने कहा- लीक हो सकता है पेपर

सीनियर आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने बताया कि एक व्‍यक्ति ने मुझे टीईटी का पेपर लीक होने की सूचना दी। मैंने एसएमएस करके डीजीपी और एडीजी क्राइम को अवगत कराया। अब बाकी काम संबंधित अधिकारियों का है।

zafar
Published on: 18 Dec 2016 6:59 PM IST
UPTET EXAM: प्रशासन ने पूरी कीं तैयारियां, अधिकारी ने कहा- लीक हो सकता है पेपर
X

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) सोमवार को पूरे प्रदेश में आयोजित होगी। प्रदेश भर के 75 जिलों में कुल 858 सेंटर्स पर 7 लाख 55 हजार 889 कैंडीडेट्स रजिस्‍टर्ड हैं। इसमें उच्‍च प्राथमिक में 5 लाख 1 हजार 821 और बेसिक में 25 लाख 4 हजार 68 कैंडीडेट्स रजिस्‍टर्ड हैं। यूपीटीईटी परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्‍तव की मानें तो परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से आयोजित कराने की सारी तैयारियां पूरी करवाई जा चुकी हैं। प्रदेश के सारे डीआईओएस और जिला प्रशासन की मशीनरी इस परीक्षा को लेकर हाईअलर्ट पर है। लेकिन सूबे के ही एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने इस परीक्षा के पेपर के लीक होने की आशंका जताई है।

आईपीएस ऑफिसर ने कहा- डीजीपी को फारवर्ड किया है एसएमएस

-सूबे के सीनियर आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने बताया कि एक व्‍यक्ति ने मुझे टीईटी का पेपर लीक होने की सूचना दी।

-मैंने तुरंत एक एसएमएस के जरिए सूबे के डीजीपी जावीद अहमद और एडीजी क्राइम अभय प्रसाद को इससे अवगत कराया।

-यूपीटीईटी की सोमवार को परीक्षा है।अब बाकी काम संबंधित अधिकारियों का है।

परीक्षा अधिकारी बोलीं- सुरक्षा के कड़े हैं इंतजाम, पेपर नहीं हो सकता लीक

-यूपीटीईटी की परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्‍तव की मानें तो पेपर को हाई सिक्‍योरिटी में रखा गया है।

-कैंडीडेट्स तक इसे सुरक्षित पहुंचाया जाएगा और पेपर लीक होने का सवाल ही नहीं उठता।

दो शिफ्टों में होगा एग्‍जाम

-नीना श्रीवास्‍तव ने बताया कि प्रदेश में टीईटी का पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।

-पहली शिफ्ट में उच्‍च प्राथमिक स्‍तर यानि कक्षा 6 से 8 तक के लिए कैंडीडेट्स पेपर देंगे।

-यह पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित होगा।

-दूसरी शिफ्ट में दोपहर ढाई बजे से शाम 5 बजे तक प्राथमिक स्‍तर यानि कक्षा 1 से 5 तक के लिए कैंडीडेट्स पेपर देंगे।

लखनऊ में 36 सेंटर्स

-राजधानी में एग्‍जाम के लिए कुल 36 सेंटर्स बनाए गए हैं।

-इनमें फर्स्‍ट शिफ्ट के लिए 27 और सेकेंड के लिए 9 सेंटर्स की व्‍यवस्‍था है।

-इनमें सेंटेनियल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज मोहान रोड, सैनिक स्‍कूल सरोजनीनगर, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल, राजकीय गर्ल्‍स इंटर कालेज शाहमीना रोड, महराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज चौक, इस्लामिया इंटर कॉलेज लालबाग, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, राजकीय जुबली इंटर कालेज, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज सिटी स्‍टेशन सहित अन्‍य सेंटर्स पर पेपर आयोजित होगा।



zafar

zafar

Next Story