TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में बिजली विभाग के अधिकारी ने लगाई एक आतंकी की फोटो, अब हुए बर्खास्त
Kannauj News:एसडीओ ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई हुई थी, जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई। जिसके बाद इस बात को लेकर इस मुद्दे को मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया था।
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले मे बिजली विभाग में तैनात एक उपखंड अधिकारी को कथित तौर पर आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे अपना आदर्श बनाने का आरोप लगाया गया है। इस के आरोप में एसडीओ पर कार्यवाही के दौरान उनको कन्नौज विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय में सम्बद्ध किया गया था। जिसके बाद अब जाँच टीम ने उनको सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसडीओ ने अपने कार्यालय में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई हुई थी, जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को हुई। जिसके बाद इस बात को लेकर इस मुद्दे को मीडिया ने भी प्रमुखता से उठाया और समाचार पत्रों मंे प्रकाशित हुआ। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, जिसकी जांच में एसडीओ पर 8 आरोपों का एक पत्र जारी करते हुए एसडीओ को बर्खास्त कर मामले में कार्यवाही की गई है।
बताते चलें कि फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में उपखंड-द्वितीय में तैनात एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने नवाबगंज कार्यालय में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगायी थी। यह खबर चर्चा में आने के बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने शुरू की थी। इस दौरान निगम के एमडी अमित किशोर ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति यूपीपीसीएल के चेयरमैन से की जिसके बाद सोमवार को रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त कर दिया गया। यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने एसडीओ गौतम की सेवा समाप्त करते हुए अपने आदेश में कहा कि गौतम द्वारा उच्चाधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग व सीधे पत्राचार किया गया, जो कि घोर अनुशासनहीनता है। ओसामा बिन लादेन को सर्वश्रेष्ठ अभियंता मानते हुए उसकी फोटो कार्यालय में चस्पा किया जबकि वह एक आतंकवादी था जो घोर अनुशासनहीनता दर्शाता है।
नवाबगंज कार्यालय में लगाई गई थी आतंकवादी की फोटो
एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने ओसामा बिन लादेन को एक विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता माना है। जबकि वह एक आतंकवादी संगठन का सरगना था। एसडीओ का कहना है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता हैं। इसलिए फोटो लगाई है। एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने ओसामा बिन लादेन की यह फोटो अपने नवाबगंज कार्यालय में लगाई थी, जो चर्चा का विषय बनती जा रही थी। मामला मीडिया के सामने आने के बाद तेजी से फैल गया जिससे विभाग पर सवाल उठने लगे। विभाग की छवि धूमिल होने पर इस मामले मे जांच बैठा दी गई, जिसके बाद जांच मे मामला सही पाने पर इस मामले के दोषी एसडीओ के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर उनको बर्खास्त कर दिया गया है।
उपखंड अधिकारी पर गिरी गाज, लगे 8 आरोप के बाद हुए बर्खास्त
इस मामले में जांच कमेटी ने पूरे मामले की जांच के दौरान एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम पर 8 आरोपों में दोषी पाया है। जांच अधिकारी आईएएस प्रबंध निदेशक अमित किशोर व मुख्य अभियंता इजहार अहमद ने दोषी मानते हुए इस मामले में उपखंड अधिकारी रविंद्र प्रकाश गौतम को बर्खास्त कर दिया है।