×

एटा में छापेमारी: राशन की दुकान पर पड़ी रेड, डीलर की दबंगई का हुआ ये खुलासा

बाटमांप अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने प्रातः 11 बजे छापा मारा, जिसमें उन्होंने बिना विभागीय प्रमाणपत्र लिये कांटे व बाट के साथ ईटों से राशन तौलते पाया गया। जिसका वाट मांप विभाग द्वारा चालान काटकर अग्रिम कार्यवाही के लिये भेजा गया है।

Ashiki
Published on: 6 March 2021 11:36 PM IST
एटा में छापेमारी: राशन की दुकान पर पड़ी रेड, डीलर की दबंगई का हुआ ये खुलासा
X
एटा में डीलर की दबंगई, छापे में अनाधिकृत व्यक्ति राशन बाटते मिला

एटा: जनपद मुख्यालय के जीटी रोड डाक्टर मुकेश जैन के बराबर स्थित श्रीमती कल्पना देवी उचित दर विक्रेता की दुकान पर आज घटतौली एवं ईटों से तौल कर अंधेरे में राशन वितरण की शिकायत पर बाटमांप अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने प्रातः 11 बजे छापा मारा गया, जिसमें उन्होंने बिना विभागीय प्रमाणपत्र लिये कांटे व बाट के साथ ईटों से राशन तौलते पाया गया। जिसका वाट मांप विभाग द्वारा चालान काटकर अग्रिम कार्यवाही के लिये भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव पर यूपी पुलिस अलर्ट, अपराधियों पर नजर, शातिरों की तैयार हो रही सूची

उन्होंने बताया कि इसे कुछ माह पूर्व भी कल्पना देवी उचित दर विक्रेता को घटतौली कर ईटो से तौलते पकडा गया था। जिसका उसने अभी तक कोई जुर्माना नहीं भरा गया है। जिसे न्यायालय में कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है।

दुकान में कोई भी रोशनी की व्यवस्था नहीं थी

बाटमांप विभाग की छापामार कार्यवाही के बाद जव मीडिया कर्मियों ने राशन वितरण प्रणाली में धांधली और राशन वितरण न किये जाने व गन्दा व सडा राशन दिये जाने की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा से कि गयी तो उनके द्वारा क्षेत्रिय इंस्पेक्टर आपूर्ति सुशील दुबे को मौके पर भेजा गया तो उनके द्वारा श्रीमती कल्पना देवी उचित दर विक्रेता की दुकान चैक करने पर पाया गया कि दुकान में कोई भी रोशनी की व्यवस्था नहीं थी और डीलर इलैक्ट्रानिक कांटे के स्थान पर बाट वाले कांटे से ईट तथा बाट से तौल रहा था। उपभोक्ताओं को सीधा राशन वितरण न करके पहले पर्ची और दूसरे दिन या शाम को राशन वितरण किया जा रहा था।

[video width="640" height="288" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-06-at-18.58.23.mp4"][/video]

प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दे रहा विक्रेता

जांच में यह भी शिकायत पाई गयी कि राशन विक्रेता प्रति यूनिट एक किलो राशन कम दे रहा है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि राशन डीलर के स्थान पर अन्य अनाधिकृत युवक राशन का वितरण कर रहा था। कल्पना देवी मौजूद नहीं थी और न बुलाने पर आयी। इंस्पेक्टर दाृरा दुकान में लाइट व इलैक्ट्रानिक कांटे की व्यवस्था न होने तक दुकान बंदकर शिकायतों में पायी गयी अनियमितता का नोटिस जारी किया गया है।साथ ही उन्होंने 30 किलो के स्थान पर 25 किलो राशन देने की शिकायत करने आये ब्रजेश कुमार निवासी अहाता सोवरन सिंह को अपने सामने 30 किलो तुलवाकर दिलवाया तथा पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी

8 किलो के स्थान पर 7 किलो गेंहू दिये

वहीं राशन लेने आये सुनील कुमार ने बताया कि डीलर ने पिछले महीने हमारे घर जाकर अंगूठा लगवाया गया था और हमें राशन भी नहीं दिया। जब हमने पूंछा तो कह दिया कि तुम्हारा कार्ड खत्म हो जाता इसलिए अगूंठा लगवाया गया है। वहीं नूरजहां निवासी जिला चिकित्सालय के सामने ने बताया कि इनके यहां राशन तौलने वाले कमरे में कभी लाइट नहीं रहती मुझे पिछले माह 8 किलो के स्थान पर 7 किलो गेंहू दिये थे।

[video width="640" height="288" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Video-2021-03-06-at-18.58.24.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: बस्ती DM एक्शन में, अधिकारियों को दिए तगड़े निर्देश, जिले का विकास प्राथमिकता

उक्त के बाद पूर्ती निरीक्षक सुशील दुबे ने लाइट की व्यवस्था करने व इलैक्ट्रानिक कांटे को न लाने तक राशन वितरण बंद करा दिया गया किन्तु दबंग राशन डीलर दाृरा घटतौली कर पुनः उसी कांटे व बिना लाइट के वितरण प्रारंभ कर देने की पुनः शिकायत पर छापा मारकर दुकान बंद करा कर कार्यवाही की जा रही है।

जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि राशन डीलर दाृरा घटतौली कर गंदा गेंहू व अन्य राशन वितरण की शिकायत पर इंस्पेक्टर सुशील दुबे को भेजकर जांच कराई गई है। शिकायत सही पायी गयी है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

Ashiki

Ashiki

Next Story