×

चाहे बदल लो जितनी सरकारें, हम तो ना बदलेंगे: खुली घूसखोर अधिकारी की पोल

प्रदेश में सरकार बदली, सीएम बदले, मगर नहीं बदली तो प्रदेश की कानून व्यवस्था। बीजेपी के आते ही लोगों को लगा कि अब उनको घूसखोरी जैसी चीजों से मुक्ति मिलेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकार के सभी दावे खोखले होते नजर आ रहे हैं।

tiwarishalini
Published on: 15 Sept 2017 2:03 PM IST
चाहे बदल लो जितनी सरकारें, हम तो ना बदलेंगे: खुली घूसखोर अधिकारी की पोल
X

कुशीनगर: प्रदेश में सरकार बदली, सीएम बदले, मगर नहीं बदली तो प्रदेश की कानून व्यवस्था। बीजेपी के आते ही लोगों को लगा कि अब उनको घूसखोरी जैसी चीजों से मुक्ति मिलेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सरकार के सभी दावे खोखले होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला है कुशीनगर का जहां एक अधिकारी युवक से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया।

UPSC: सिविल सर्विसेज के बदलाव पर विचार, प्रैक्टिकल परीक्षा पर करेगा फोकस!

क्या है पूरा मामला?

- दो दिन पहले खड्डा तहसील की कार्यशैली तब चर्चा में आई जब काम के बदले रिश्वत लेने और ना नुकूर के बाद फरियादी के साथ मारपीट करने और उसे थाने भेजने का मामला प्रकाश में आया था।

- रिश्वत लेते अधिकारी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मंगलवार को खड्डा तहसील परिसर में देवगांव के अमवा टोला निवासी जैनुद्दीन अपने पिता की मौत होने के बाद वरासत दर्ज कराने के लिए दौड़ लगा रहा था । मामले में बार बार रिश्वत मांगने से आजिज जैनुद्दीन के एतराज करने पर राजस्व कर्मचारियों ने अपने को पाक साफ बताते हुए फरियादी युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मगर इससे पहले ही युवक ने तहसील कार्यालय में चल रहे रिश्वत खोरी व दलाली का वीडियो बना लिया था। बुधवार को जब युवक थाने से छुटा तब उसने उक्त वीडियो वायरल कर दिया । इस वीडियो में अधिकारी रिश्वत लेते हुए साफ़ नजर आ रहा है। मामले के खुलासे के बाद अधिकारी के सहयोगी को निलम्बित कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ जांच की प्रक्रिया जारी है ।

पाकिस्तान में भी ब्लू व्हेल की दहशत, बच्चे हो रहे डिप्रेशन के शिकार

बताया जा रहा है उक्त अधिकारी का एक दलाल है जो राजस्व कर्मचारियों का भी नजदीकी था। वो सरकारी काम करवाने के लिए लोगों से पैसे वसूलता है।

घूसखोरी के इस मामले को उजागर करने वाले युवक जैनुद्दीन को बीस घंटा थाने के लाकअप में बिताना पड़ा। तमाम पुलिसिया जलालत सहने के बाद बाहर आए जैनुद्दीन ने कहा कि सादे कागज पर दस्तखत कराने के बाद उसे छोड़ा गया है। उसने पुलिस से भी रिश्वत मांगने की बात बताई थी लेकिन किसी ने नहीं सुना। उसने कहा कि इस मामले को डीएम व एसपी के सामने साक्ष्य के साथ रखकर कार्यवाही की मांग करूंगा।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story