TRENDING TAGS :
धरने पर बैठे भूखे मजदूर, काम के बाद अधिकारियों ने धमकी देकर भगाया
पिछले कई महीने से दर्जनों पुरुष और महिला मजदूर काम कर रहे हैं। लेकिन काम के बाद जब उन्होंने अधिकारियों से मजदूरी मांगी, तो उन्हें गालियां और धमकियां मिलीं। यहां तक कि उन्हें मजदूरी के बाद एक वक्त का खाना भी नहीं दिया गया।
हापुड़: प्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन न अधिकारियों का रवैया बदला, न मजदूरों की प्रताड़ना कम हुई। पिलखुआ के मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करने वालों को मजदूरी के बदले गाली गलौच मिलती है। मजदूरों ने यह शिकायत एसडीएम और सीओ से की है। अधिकारियों ने रोते बिलखते मजदूरों को मजदूरी दिलाने का आश्वासन दिया है।
मजदूरी के बदले धमकी
मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज का है।
यहां पिछले कई महीने से दर्जनों पुरुष और महिला मजदूर काम कर रहे हैं।
लेकिन काम के बाद जब उन्होंने अधिकारियों से मजदूरी मांगी, तो उन्हें गालियां और धमकियां मिलीं।
यहां तक कि उन्हें मजदूरी के बाद एक वक्त का खाना भी नहीं दिया गया।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
मौके से भगाए गये दो दिन के भूखे मजदूर आखिर मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए
मजदूरों का कहना है कि उनका कॉलेज पर लाखों रूपये बकाया है लेकिन उन्हें धमका कर भगा दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए।
डीएसपी अतुल यादव ने बाद में कहा कि मामला जानकारी में आने के बाद प्रबंधन से बात की जा रही है और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...