×

बरेली: अतीक की गुंडई से डरे अफसर, जेल बदलने की लगाई गुहार

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है। सिपाही से लेकर अधीक्षक तक को अतीक अहमद धमका रहा है। इसके चलते बरेली जेल अधीक्षक ने जेल बदलने के लिए गुहार लगाई है।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Jan 2019 7:08 PM IST
बरेली: अतीक की गुंडई से डरे अफसर, जेल बदलने की लगाई गुहार
X

बरेली: अभी हाल में माफिया अतीक अहमद द्वारा जेल के अन्दर गुंडर्ठ का मामला सामने आया। इसके बाद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली शिफ्ट कर दिया गया। अब अतीक की गुंडई से डरकर बरेली जेल के अफसर भी अतीक के जेल बदलने की गुहार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— अतीक बरेली जेल में शिफ्ट, कहा करूँगा आराम से लोकसभा चुनाव की तैयारी

जानकारी के अनुसार अतीक अहमद की गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है। सिपाही से लेकर अधीक्षक तक को अतीक अहमद धमका रहा है। इसके चलते बरेली जेल अधीक्षक ने जेल बदलने के लिए गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें— कार्रवाई: अतीक अहमद देवरिया से बरेली जेल स्थानांतरित, डिप्टी जेलर समेत कई निलंबित

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अतीक पर लखनऊ के एक व्यापारी को जेल के अन्दर मारने पीटने व धमकाने के आरोप लगे हैं। हालांकि अतीक अहमद ने इसे डाूठा आरोप बताते हुए कहा कि अब हम जेल के अन्दर से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।

ये भी पढ़ें— माफिया अतीक अहमद ने कारोबारी का कराया अपहरण, जेल में बुलाकर पीटा, तोड़ी उंगलियां

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story