×

बहराइच : बंद कमरे में लगी आग से जिंदा जल गए बुजुर्ग दंपत्ति

अज्ञात कारणों से लगी आग से कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Anurag Pathak
Published on: 16 April 2021 11:46 AM IST
बहराइच: बंद कमरे में अचानक लगी आग, जिंदा जले बुजुर्ग दंपत्ति
X

Fire (PC: social media)

बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग से कमरे में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि छत पर सो रहा बहन का बेटा बाल बाल बच गया। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देहात कोतवाली के जादवपुर निवासी 65 वर्षीय हनुमान मौर्य व उनकी पत्नी 60 वर्षीय रामरती एक कमरे में लेटे थे। गुरूवार रात लगभग 2:30 बजे उनके कमरे में आग लग गई। आग फैल कर कमरे में ही खड़ी बाइक तक पहुंच गई। जिसके चलते बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग में फंसकर अधेड़ दम्पत्ति की मौत हो गई। आग की भनक पाकर शुभम के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े। लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। जब तक आग पर काबू पाया जाता। तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो गया।

बुजुर्ग दम्पत्ति के चार बेटियां थी। जिनकी वह शादी कर चुका है। वह अपनी ससुराल में है। उनका कोई बेटा नहीं था। बहन का बेटा शुभम उनके पास रहता था। दम्पत्ति के पास कुल एक बीघा कृषि भूमि है। जो वह शुभम के नाम विरासत कर चुके है।

मौत के कारणों की हो रही जांच

देहात कोतवाल प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरूवार रात लगभग 3:10 बजे फोन पर शुभम की ओर से आग लगने से अधेड़ दम्पत्ति की मौत की सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। तहकीकात कर दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story