×

नाटकीय ढंग से किया बुजुर्ग दंपति को किडनैप, किडनैपर्स की सरगना है लड़की

By
Published on: 10 July 2016 10:20 AM
नाटकीय ढंग से किया बुजुर्ग दंपति को किडनैप, किडनैपर्स की सरगना है लड़की
X

शाहजहांपुर: बरेली के बरादरी के मोहल्ला माधोबड़ी के मूल निवासी डॉक्टर सुनील गर्ग और उनकी पत्नी मीरा गर्ग अपने बेटों की मौत के बाद से बरेली के चंद्रगुप्त होटल में रह रहे थे। बीती 7 जुलाई को पत्नी की तबियत खराब होने के कारण सुनील गर्ग अपनी पत्नी मीरा को एम्बुलेंस से मिशन हॉस्पिटल ले जाने के निकले। एम्बुलेंस ड्राईवर दोनों को हॉस्पिटल न ले जा कर पीलीभीत के रास्ते सीधे शाहजहांपुर में ले गया।

किडनैपर्स की सरगना है एक युवती

-विक्टिम दंपति ने बताया कि किडनैप करने वाली एक युवती ने अपने साथ आए व्यक्ति का परिचय अपने पति के रूप में दिया जिससे वह आश्वस्त हो गए।

-वह लोग हॉस्पिटल के लिए निकल गए पर जब उन्होंने देखा कि एम्बुलेंस मिशन हॉस्पिटल की तरफ ना जाकर पीलीभीत रोड पर जा पहुंची तो दंपति ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

-किडनैपर्स की सरगना युवती ने दोनों को धमका कर चुप रहने को कहा।

-लेकिन फिर भी बुजुर्ग दंपति ने ऐतराज किया तो आरोपियों ने एक रूमाल पर नशीला पदार्थ डालकर दोनों को सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गए।

-होश में आने के बाद दंपति ने खुद को एक कमरे में पाया जिसका दरवाज़ा बाहर से बंद था।

-वहां किडनैपर्स ने उनके साथ मारपीट की और उन्हे प्रताड़ित किया।

यह भी पढ़ें ... हाथ-पांव बांधकर कंपाउंडर कर रहा था रेप की कोशिश, परिजनों ने दबोचा

लूटे डेढ़ लाख रुपए और जेवर

-डॉ. सुनील गर्ग ने पुलिस को बताया कि गुरुवार से एक युवती और उसके साथी उन पर लगातार एटीएम कार्ड देने का दबाव बना रहे थे।

-जानकारी न देने पर युवती ने उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी।

-हालांकि किडनैपर्स ने उनके पास बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए, सोने के कुंडल, अंगूठी और पाजेब लूट ली।

-बुजुर्ग दंपति के किडनैपिंग की भनक लगने पर ग्रामीणो ने हस्तक्षेप किया तो पोल खुलने के डर से युवती और उसके साथियों ने दंपति को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी की।

-लेकिन उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

क्या कहना है पुलिस का

-पुलिस के पहुंचते ही गिरोह के सभी लोग मौके से फरार हो गए।

-लेकिन दो लोगों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

-एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाकियों की तलाश में टीम लगा दी है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!