×

31 मार्च तक बदले जा सकेंगे पुराने नोट, बैंकों में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर, बनेगा कंट्रोल रूम

aman
By aman
Published on: 9 Nov 2016 2:02 PM GMT
31 मार्च तक बदले जा सकेंगे पुराने नोट, बैंकों में खुलेंगे अतिरिक्त काउंटर, बनेगा कंट्रोल रूम
X

लखनऊ: अब 31 मार्च तक पुराने नोट बदले जा सकेंगे। जो लोग किसी कारणवश अपने 500 और 1000 रुपए के नोट 30 दिसंबर तक संबंधित बैंकों में जमा नहीं कर पाएंगे, वह आरबीआई में घोषणा पत्र के साथ अपने पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड) दिखाकर 31 मार्च तक अपने पुराने नोट बदल सकता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भीड़ से बचाव के लिए नागरिकों को आवश्यकतानुसार पुराने नोटों का एक्सचेंज कराया जाए।

ये भी पढ़ें ...आपके पास भी हैं 500 और 1000 के नोट, ये रहीं इन्हें बदलने से जुड़ी जानकारियां

चीफ सेक्रेटरी मिले आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक से

देश भर में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद अब बैंकों में कामकाज संभालने की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर ने इस सिलसिले में बुधवार को आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार के साथ बैठक की और सभी कमिश्नर, डीएम और एसपी को यह निर्देश जारी किए।

जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को दिए ये निर्देश:

-राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम खोलने को कहा गया है।

-बैंकों में अतिरिक्त काउंटर खोलने को भी कहा गया है।

-जिसमें सभी बैंकों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

-जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए समस्याओं के समाधान की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें ...500-1000 रुपए बंद होने के बाद अमे‍जन, फ्लिपकार्ट ने हटाया ‘कैश ऑन डिलीवरी’ का ऑप्शन

-शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के लेन-देन के लिए जरूरी धनराशि समय से उपलब्ध हो।

-बैंकों में जनता को आवश्यक जानकारी के लिए डिस्पले कराने की व्यवस्था।

-एटीएम मशीनों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध रहे, खराब होने पर तुरंत ठीक कराएं।

खाताधारकों को पूरी सुरक्षा प्रदान किया जाए

-मान्य नवीन और छोटे नोटों की जरूरी मात्रा की व्यवस्था जनपद की सभी शाखाओं में हो।

-नोटों की कमी होने पर नागरिकों को यह समझाकर ही अगले दिन बुलाया जाए कि उनको धनराशि निकालने या अपने पुराने नोट बदलने में असुविधा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें ...ब्लैकमनी पर PM मोदी की सुपर सर्जिकल स्ट्राइक, 500 और 1000 के नोट बंद

-जनता के साथ मधुर व्यवहार हो, आरबीआई की गाइडलाइन्स के अनुसार जानकारी दी जाए।

-ग्रामीण क्षेत्रवासियों को पुराने नोट बदलवाने की बेहतर सुविधा हो।

-ग्रामीण स्तर पर बिजनेस प्रतिनिधि के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

-कल से प्रदेश के सभी बैंक खुल जाएंगे।

-एटीएम मशीने 11 नवम्बर से काम करेगी।

-बैंक में खाता न होने की स्थिति पर उसे निर्धारित प्रोफार्मा पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

-पुराने नोट बदलने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं हो।

-आरबीआई ने 30 दिसंबर तक सभी बैंकों एवं डाकघरों में सुविधा उपलब्ध कराई है।

ये भी पढ़ें ...RIP ब्लैकमनी: सोशल मीडिया पर हीरो बने मोदी, लोगों ने कहा- गब्बर इज बैक

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story