×

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की शुरूआत, फरवरी में महा-हड़ताल

कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आवाह्न पर सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर फिर आंदोलन शुरू हो गया। बीते महीनों आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए समिति गठित हुई थी। पर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। 

Rishi
Published on: 21 Jan 2019 7:40 PM IST
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की शुरूआत, फरवरी में महा-हड़ताल
X

लखनऊ : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आवाह्न पर सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर फिर आंदोलन शुरू हो गया। बीते महीनों आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए समिति गठित हुई थी। पर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

इसके विरोध में सोमवार को सभी जिलों में एक दिवसीय धरना से आंदोलन की शुरूआत हुई। कर्मचारी 28 जनवरी को जनपद मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताएंगे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि सरकार कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों के बुढापे का सहारा-पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है तो प्रदेश में 06 से 12 फरवरी तक महा-हड़ताल के लिये तैयार रहे। पुरानी पेंशन प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षक, एवं अधिकारियों के बुढापे का एकमात्र सहारा है सरकार इस प्रकरण को गम्भीरता से ले। परिषद के संगठन मंत्री संजीव गुप्ता ने कहा की सरकार की निष्क्रियता के चलते लाखों कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी आन्दोलन के बाध्य है। महा-हड़ताल से नुकसान के लिये सरकार जिम्मेदार होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story