TRENDING TAGS :
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन की शुरूआत, फरवरी में महा-हड़ताल
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आवाह्न पर सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर फिर आंदोलन शुरू हो गया। बीते महीनों आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए समिति गठित हुई थी। पर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।
लखनऊ : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आवाह्न पर सभी जिलों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर फिर आंदोलन शुरू हो गया। बीते महीनों आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए समिति गठित हुई थी। पर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।
इसके विरोध में सोमवार को सभी जिलों में एक दिवसीय धरना से आंदोलन की शुरूआत हुई। कर्मचारी 28 जनवरी को जनपद मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताएंगे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि सरकार कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों के बुढापे का सहारा-पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है तो प्रदेश में 06 से 12 फरवरी तक महा-हड़ताल के लिये तैयार रहे। पुरानी पेंशन प्रदेश के कर्मचारी, शिक्षक, एवं अधिकारियों के बुढापे का एकमात्र सहारा है सरकार इस प्रकरण को गम्भीरता से ले। परिषद के संगठन मंत्री संजीव गुप्ता ने कहा की सरकार की निष्क्रियता के चलते लाखों कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी आन्दोलन के बाध्य है। महा-हड़ताल से नुकसान के लिये सरकार जिम्मेदार होगी।
Next Story