TRENDING TAGS :
ओम प्रकाश राजभर ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'जब लोग मर रहे थे, तब BJP वोट के इंतजाम में लगी थी'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब लोग ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और दवा की वजह से मर रहे थे, तब भाजपा वोट के इंतजाम में लगी थी।
लखनऊ: देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जबसे राज्यसभा में यह बयान दिया कि देश में किसी भी व्यक्ति की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। तब ही से सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना-अपना पक्ष सामने रख दिया है। इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी भाजपा सरकार के खिलाफ ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग ऑक्सीजन, बेड़, वेंटिलेटर और दवा की वजह से मर रहे थे, तब भाजपा वोट के इंतजाम में लगी थी।
'झूठ बोलने में माहिर'
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब लोग ऑक्सीजन न मिलने की वजह से, दवा न मिलने की वजह से, वेंटिलेटर न मिलने की वजह से, बेड न मिलने की वजह से मर रहे थे तब भाजपा बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भाजपा वोट के इंतेजाम में लगी थी तो कैसे इनको मौत की खबर लगेगी, भाजपा भारतीय झूठ पार्टी के लोग झूठ बोलने में माहिर है।'
'हजारों लोग बिना ऑक्सीजन के तड़प-तड़प के मर गए'
इससे पहले भी सुभासपा के संस्थापक ओपी राजभर ने ट्वीट कर कहा था कि श्मशान घाटों पर लाशों की कतार थी, लेकिन मोदी सरकार संसद में कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा था कि 'मोदी सरकार ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के कमी की वजह से किसी की मौत नहीं हुई। पूरा देश हकीकत जानता है। हजारों लोग बिना ऑक्सीजन के तड़प-तड़प के मर गए, श्मशान घाटों पर लाशों की कतार थी, लेकिन मोदी सरकार संसद में कह रही है ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई।'
'लोग अपने से मर गए'
ओपी राजभर ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'अरे इसे कहने की क्या जरूरत थी, सीधा कहते कोरोना से किसी की भी मौत ही नहीं हुई। लोग अपने से मर गए, गला घोंटकर। जिस सदन में सत्य बोलने की शपथ लेते हैं, वहीं खड़े होकर सफ़ेद झूठ बोला जा रहा है।' उन्होंने कहा था कि 'भारतीय झूठ पार्टी को जितना झूठ बोलना है, बोल ले। 2022 में जनता इनके झूठ बोलने की हकीकत बता देगी।'