TRENDING TAGS :
UP Politic: सीएम योगी से मिले ओपी राजभर, कैबिनेट विस्तार में मिलेगा महत्वपूर्ण विभाग!
UP Politic: माना जा रहा है कि जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार होने वाला है जिसमें ओम प्रकाश राजभर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
UP Politic: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि यूपी कैबिनेट का जल्द विस्तार होने वाला है जिसमें ओपी राजभर को महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। अब सुभासपा एनडीए का हिस्सा है। राजभर की सीएम योगी से मुलाकात कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। योगी कैबिनेट का काफी दिनों से विस्तार टलता जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही योगी कैबिनेट का विस्तार होने वाला है जिसमें ओम प्रकाश राजभर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बता दें कि ओपी राजभर की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा जारी है। ऐसे में ओपी राजभर के भी कैबिनेट में शामिल होने की प्रबल संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के संदर्भ में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा- आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर भर-राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए मुलाकात किया और बंजारा जाति के लगभग 2500 आबादी वाले गाँव रणवीर नगर सैफई तहसील सैफई जनपद इटावा के उपेक्षित बंजारा समाज की समस्या के संबंध में भी चर्चा हुई।