TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ओम प्रकाश राजभर ने सुरेंद्र सिंह से तल्खी के बीच उठाया चौंकाने वाला कदम, जानें वजह

Manali Rastogi
Published on: 19 Jun 2018 1:03 PM IST
ओम प्रकाश राजभर ने सुरेंद्र सिंह से तल्खी के बीच उठाया चौंकाने वाला कदम, जानें वजह
X

बलिया: काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच चल रही तल्खी के मध्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए सुरेंद्र सिंह को अपने बेटे की शादी में शामिल होने का न्योता भेजा है। काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की शादी 21 जून को होनी है।

यह भी पढ़ें: मंत्री ओम प्रकाश राजभर की फिर बगावत, कहा- BJP चाहेगी तो गठबंधन रहेगा

अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव भी हैं। अरविंद की शादी मऊ की रहने वाली माधुरी राजभर से होनी है। शादी का रिसेप्शन 24 जून को ओमप्रकाश राजभर के वाराणसी स्थित पैतृक गांव फतेहपुर खौदा में होना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनभरन राम राजभर की पुत्री सम्प्रति बीएड कॉलेज में प्रवक्ता माधुरी राजभर मूल रूप से मऊ जिले के निवासी हैं।

सुरेंद्र सिंह को भेजा निमंत्रण पत्र

सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर ने आज बताया कि उन्होंने विधायक सुरेंद्र सिंह को निमंत्रण पत्र भेजा है। उन्होंने हाल ही में हुई बयानबाजी को लेकर तल्ख हुए रिश्ते को लेकर कहा कि निमंत्रण के बाद अब रिश्ते सहज हो जायेंगे। वैसे भी राजनीति में बयानबाजी चलती रहती है, लेकिन रिश्ते अपनी जगह हैं। इसे दुश्मनी का नाम नहीं दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सिसोदिया, जैन को अस्पताल से छुट्टी मिली

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने निमंत्रण को लेकर पूछे जाने पर कहा कि सुभासपा के प्रदेश सचिव उनके पास निमंत्रण पत्र लेकर आये थे। वह शादी में सम्मिलित होंगे। सुभासपा महासचिव श्री राजभर ने बताया कि शादी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद अमर सिंह, सपा नेता शिवपाल सिंह यादव समेत राजनैतिक दिग्गज व आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है किहाल में ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह व काबीना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक-दूसरे की तुलना कुत्ते से करते हुए गम्भीर आरोप लगाया था।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story