×

Basti News: ओम प्रकाश राजभर ने कहा-सुभासपा से गठबंधन के नाते अखिलेश यादव को मिली इतनी सीटें

Basti News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज बस्ती पहुंचे जहा उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 27 July 2022 3:47 PM IST
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बस्ती में
X

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बस्ती में ( साभार न्यूज़ नेटवर्क)

Basti News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज बस्ती पहुंचे जहा उन्होंने कहा है कि, अखिलेश यादव ने मेरे साथ गठबंधन तोड़ा है, उन्होंने पत्र भेजकर कहा मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, मैं पूरी तरह से अब स्वतंत्र हूं, और अब मैंने जनता से गठबंधन कर लिया मेरी मालिक भी अब जनता ही है।

उन्होंने आगे कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जब सपा का गठबंधन नहीं हुआ था, तो अखिलेश यादव को 47 सीटें मिली थीं। जब हम से गठबंधन सपा का हुआ, तो सपा और गठबंधन को 125 सीट तक जा पहुंची है।

आज बस्ती जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे थे। इस सम्मेलन का आयोजन 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है।

सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा की हमने गठबंधन नहीं तोड़ा, अखिलेश ने पत्र लिखकर कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, अब मैं स्वतंत्र हूं, स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा उनको अखिलेश द्वारा जारी किया गया पत्र पढ़े नहीं अपने पार्टी कार्यालय में जाकर वह देख ले।

उन्होंने यह भी कहा कि ओमप्रकाश राजभर जिसके साथ रहेंगे वह लखनऊ और दिल्ली जरूर जाएगा। पहले हम पूर्वांचल में काम करते थे अब मैंने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अपनी पार्टी खड़ी की है। जनता की हर समस्या सरकार तक पहुंचा रहे हैं, और जनता के मुद्दों को उठाते हैं, मेरी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ी है उस जिलों में सभी सीटों पर सपा और सुहेलदेव पार्टी के कैंडिडेट चुनाव जीते हैं। चाहे अंबेडकरनगर हो, आजमगढ़, बलिया, बस्ती सहित अन्य जिले।

लेकिन जहां समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही थी वह पूरी तरह सफाया हो गई और बीजेपी चुनाव जीती। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आप बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब को तोड़ के पेश कर दिया। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं, बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है, ऐसी पार्टी की गठबंधन की जरुरत इस पार्टी को नहीं है, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के मालिक केशव प्रसाद मौर्य नहीं है, नड्डा जी हैं।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story