×

राजभर की पार्टी इन 39 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, वाराणसी गोरखपुर से भी उतारे कैंडिडेट

उन्होनें कहा कि यूपी के 8 सीटों पर मेरे समर्थकों ने नोटा दबाया है। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किससे नाराजगी है तो उन्होंने कहा कि नाराजगी किसी से नहीं, खुद से है। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों दल दगे हुए कारतूस हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 16 April 2019 5:55 AM GMT
राजभर की पार्टी इन 39 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, वाराणसी गोरखपुर से भी उतारे कैंडिडेट
X

लखनऊ: ओम प्रकाश राजभर ने आज पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि हमारी पार्टी 39 लोकसभा सीटों पर अकेले दम पर मैदान में उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और वाराणसी से भी हम अपने कैंडिडेट उतारेंगे।

राजभर ने कहा कि समझौता सिर्फ विधानसभा में है। यहां सरकार के साथ रहेंगे। लोकसभा में समझौता नहीं है।

उन्होनें कहा कि यूपी के 8 सीटों पर मेरे समर्थकों ने नोटा दबाया है। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि किससे नाराजगी है तो उन्होंने कहा कि नाराजगी किसी से नहीं, खुद से है। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों दल दगे हुए कारतूस हैं।

अमित शाह ने 27 प्रतिशत आरक्षण का बंटवारा करने का आश्वासन दिया। आज तक उसका बंटवारा नही हुआ। वह अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ हैं।

ये है कैंडिडेट की लिस्ट

39 लोकसभा सीटों पर सुभासपा चुनाव लड़ेगी

राजभर ने 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए

5,6,7वें चरण के लिए प्रत्याशी उतारेंगे-राजभर

लखनऊ से बब्बन राजभर लड़ेंगे चुनाव

राजनाथ सिंह के खिलाफ राजभर लड़ाएंगे चुनाव

वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर को प्रत्याशी बनाया

मोहनलालगंज से विजय गौड़ को टिकट

धौरहरा से राममूर्ति अर्कवंशी को टिकट

सीतापुर से सुनील अर्कवंशी को टिकट

रायबरेली से अभय पटेल को टिकट

अमेठी से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया

सुल्तानपुर से कौशल्या राजभर को टिकट

प्रतापगढ़ से विजय सिंह चौहान प्रत्याशी

बांदा से अनोखेलाल आरक प्रत्याशी

फतेहपुर से राजेश यादव को टिकट

फतेहपुर से उपेंद्र निषाद को प्रत्याशी बनाया

प्रयागराज से शिवकुमार प्रजापति को टिकट

बाराबंकी से विश्वनाथ प्रताप निराला प्रत्याशी

फैजाबाद से रमाकांत कश्यप को टिकट

अंबेडकरनगर से आरपी सिंह प्रत्याशी बने

कैसरगंज से कन्हैया धनगर पाल को टिकट

श्रावस्ती से वेद प्रकाश राजभर प्रत्याशी

गोंडा से शीला चौहान को प्रत्याशी बनाया

डुमरियागंज से राननिवास राजभर को टिकट

बस्ती से विनोद राजभर को प्रत्याशी बनाया

संतकबीरनगर से सतीश कुमार राजभर को टिकट

महराजगंज से मुरली मनोहर राजभर प्रत्याशी

गोरखपुर से राधेश्याम सिंह सैंथवार को टिकट

कुशीनगर से राजू राजभर को प्रत्याशी बनाया

देवरिया से अजय सिंह को टिकट दिया

बांसगांव से सुरेश राम को प्रत्याशी बनाया

लालगंज से दिलीप सरोज को टिकट दिया

आजमगढ़ से यशवंत सिंह उर्फ विक्की को टिकट

जौनपुर से बृजेश प्रजापति को टिकट

मछलीशहर से ममता बनवासी प्रत्याशी

घोसी से महेंद्र राजभर को टिकट दिया

सलेमपुर से राजाराम राजभर को टिकट

बलिया से विनोद तिवारी को टिकट

गाजीपुर से मेजर रामजी राजभर प्रत्याशी

चंदौली से बैजनाथ राजभर को टिकट

भदोही से राहुल बारी को प्रत्याशी बनाया

मिर्जापुर से दरोगा बियार को टिकट दिया

राबर्ट्सगंज से कैलाश नाथ कोल को टिकट

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story