×

मंत्री ओपी राजभर ने खोल दिया राज, सपा-कांग्रेस को बताया बीजेपी की बी-टीम

OP Rajbhar on Congress-SP: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इन्हें बीजेपी की बी-टीम करार दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Feb 2025 3:53 PM IST
मंत्री ओपी राजभर ने खोल दिया राज, सपा-कांग्रेस को बताया बीजेपी की बी-टीम
X

OP Rajbhar on Congress-SP: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए इन्हें बीजेपी की बी-टीम करार दिया है। राजभर ने आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों ने समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी की मदद की है, और यही कारण है कि भाजपा को कई चुनावों में सफलता मिली।

राजभर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा की मदद की थी, जिससे भाजपा को जीत हासिल हुई। उनका यह भी मानना है कि अगर सपा और कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ते, तो परिणाम पूरी तरह से अलग होते। उन्होंने यह दावा किया कि लोकसभा चुनाव में सपा ने बसपा का विरोध किया, जबकि कांग्रेस चाहती थी कि बसपा गठबंधन में बनी रहे।

राजभर का मानना है कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल अकेले चुनाव लड़ते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। इस बीच, जब ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि क्या दिल्ली में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए था, तो उन्होंने कहा, “अगर साथ लड़े होते तो चुनाव में सही मुकाबला होता। नहीं तो एक छोर पर 40 पहलवान हैं जबकि दूसरी तरफ अकेले हैं, तो चुनाव कैसे लड़ते।"

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने भी रायबरेली दौरे के दौरान कहा था, “हमारी पार्टी चाहती थी कि बीजेपी से मुकाबला करने के लिए मायावती गठबंधन में चुनाव लड़ें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे प्रस्ताव को मायावती ने ठुकरा दिया। मेरा मानना है कि कांशीराम जी ने नींव रखी और ‘बहनजी’ ने उस पर निर्माण किया। मैं चाहता था कि ‘बहनजी’ हमारे साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ें, लेकिन किसी कारण से उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह बेहद निराशाजनक है। अगर तीनों पार्टियां एकजुट होतीं, तो बीजेपी कभी नहीं जीत पाती।”



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story