×

ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप

डोहला में मतदाताओं की संख्या 422 है जबकि 2011 की जनगणना में इसकी कुल जनसंख्या 193 थी। मंत्री के ग्राम सभा सेवराई में मतदाताओं की संख्या 11 हजार 643 है जबकि 2011 की जनगणना में जनसंख्या 12 हजार 550 ही थी। जबकि, मंत्री के गांव में 0 से 6 वर्ष के बीच में 1894 बच्चे हैं जबकि 0-18 के बीच में 4550 से ऊपर की संख्या है।

zafar
Published on: 23 Oct 2016 3:52 PM IST
ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप
X

ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप

गाजीपुर: समाजवादी कुनबे में घमासान के चलते जहां मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कद्दावर पर्यटन मंत्री और जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह को बर्खास्त कर दिया, वहीं जमानिया क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अतुल राय ने वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। अतुल राय ने ऐसे 8 हजार से 10 हजार वोटरों की लिस्ट जारी की ह

वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा

-जमानिया से बसपा प्रत्याशी अतुल राय ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अंतर्गत बड़े पैमाने पर फर्जी मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं।

-कुछ ग्राम सभाओं के ऐसे भी बूथ हैं, जहां मतदाताओं की संख्या कुल जनसंख्या से भी अधिक है।

-जैसे ग्राम सभा डोहला में मतदाताओं की संख्या 422 है जबकि 2011 की जनगणना में इसकी कुल जनसंख्या 193 थी।

-खुद पर्यटन मंत्री ओमप्रकश सिंह के ग्राम सभा सेवराई में मतदाताओं की संख्या 11 हजार 643 है जबकि 2011 की जनगणना में कुल जनसंख्या 12 हजार 550 ही थी।

-मंत्री के गांव में 0 से 6 वर्ष के बीच में 1894 बच्चे हैं जबकि 0-18 के बीच में 4550 से ऊपर की संख्या है।

-यानी मतदाताओं की संख्या 11,643 के बजाय 8 हजार के करीब होनी चाहिए।

देश-विदेश में वोटर

-आरोप है कि वोटर लिस्ट में ढेरों ऐसे लोग हैं, जिनका इस क्षेत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। इसमें, बिहार और नेपाल में रहने वाले मंत्री के रिश्तेदार भी शामिल हैं।

-मंत्री पुत्र के दो जगह नाम दर्ज हैं। एक जगह, रीतेश सिंह का वोटर आईडी नंबर ZJG0094441 भाग संख्या 364 व क्रम संख्या 546 पर दर्ज है। दूसरी जगह, रितुराज सिंह के नाम का आई नंबर FZ19527 भाग संख्या 364और क्रम संख्या 388 है।

-इसी तरह जंगीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेदनीपुर के ग्राम प्रधान दीपक सिंह भी सेवराई के मतदाता बने हुए हैं। जिनका वोटर आईडी ZJG0882068 भाग संख्या 361 क्रम संख्या 775 है।

-आरोप है कि भदौरा ब्लॉक के कई गांवों देवकली, मनीया, रसूल पुर, जेठुआ, मिश्रवलिया, मौरा देवल, आदि में भारी संख्या में फर्जी मतदाता सूची बढ़ाई गई है।

-अतुल राय ने सूची देते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई न हुई तो वह अदालत जाएंगे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप

ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप

ओमप्रकाश पर दोहरी चोट, वहां मंत्री पद से बर्खास्त, यहां वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े के आरोप



zafar

zafar

Next Story