×

जानें किस नेता ने कहा RSS के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा

इससे पहले 10 मई 2018 को सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लक्ष्मण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताते हुए कहा था कि यही तीनों नेता देश में रामराज्य का सपना साकार करेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jun 2019 4:59 PM IST
जानें किस नेता ने कहा RSS के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा
X

बलिया: अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों मे बने रहने वाले बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ें— विश्व कप में कूल्टर नाइल ने नंबर आठ पर सर्वोच्च स्कोर का बनाया रिकार्ड

दरअसल एक कार्यकर्ता बैठक के दौरान कहा कि राम के रूप में नरेंद्र मोदी और हनुमान के रुप में योगी आदित्यनाथ भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अवतार ले चुके हैं। 2024 में आरएसएस के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।

रामराज्य का सपना साकार करेंगे मोदी, शाह और योगी

इससे पहले 10 मई 2018 को सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लक्ष्मण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताते हुए कहा था कि यही तीनों नेता देश में रामराज्य का सपना साकार करेंगे।

ये भी पढ़ें— 10वीं पास ले सकते हैं गैस सिलेंडर की एजेंसी, ये है अप्लाई करने का तरीका

उन्होंने कहा था, "भारत भूमि में राम के अवतार के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लक्ष्मण के रूप में अमित शाह और हनुमान के रूप में अखण्ड ब्रम्हचारी योगी अवतार ले चुके हैं। राम लक्ष्मण और हनुमान तीनों की ये जोड़ी भारत भूमि पर रामराज्य की कल्पना को साकार करेगी और भारत में रामराज्य आएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story