×

खनन मामले पर केशव मौर्य ने कहा- जिसका नाम आएगा उस पर कार्यवाही होगी

विपक्ष के चुनाव ओर गठबंधन के समय फिर सीबीआई के इस्तेमाल के आरोप में उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव आने से 6 महीने पहले जाच एजेंसियों पर ताला लगाने की बात कहना चाहता है तो बता दे। जांच एजेंसी जो काम करती है वह कर रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2019 5:13 PM IST
खनन मामले पर केशव मौर्य ने कहा- जिसका नाम आएगा उस पर कार्यवाही होगी
X

मथुरा: यहां पहुँचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक हलचल और लालफीताशाही के बारे में कहा कि जाँच एजेंसी का कार्य है किसका दोष है किसका दोष नही है जिसका नाम आएगा उस पर कार्यवाही होगी । अखिलेश की तरफ भी जाँच की आंच आने के सवाल पर कहा कि यह जाँच एजेंसी से जुड़ा सवाल है इस पर केशव क्या जबाब दे।

ये भी पढ़ें— दलितों को लुभाने में जुटी बीजेपी, सियासी रसोई में पका रही 5 हज़ार किलो खिचड़ी

विपक्ष के चुनाव ओर गठबंधन के समय फिर सीबीआई के इस्तेमाल के आरोप में उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव आने से 6 महीने पहले जाच एजेंसियों पर ताला लगाने की बात कहना चाहता है तो बता दे। जांच एजेंसी जो काम करती है वह कर रही है।

ये भी पढ़ें— खनन घोटाला: अखिलेश बोले- भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया, मैं CBI पूछताछ के लिए तैयार

वही जब उनसे संजय राऊत के द्वारा प्रधानमंत्री को एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री न बताते हुए सक्सेसफुल प्रधानमंत्री बताये जाने पर कहा कि देश ने दस सालों में उस दुर्भाग्य को झेला है। देश के सामने जो चित्र है वह देश जानता है। देश अब मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। बिहारी जी की कृपा से मोदी जी की दूसरी पारी जरूर शुरू होगी। और 2019 में मोदी जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे। 73 सांसदों की संख्या हम पार करेंगे। महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में 100 में 60 हमारा बाकी में सब का बंटवारा।

ये भी पढ़ें— बीजेपी ने सपा को लोकसभा में रोकने के लिए सीबीआई को पीछे लगाया : अखिलेश यादव

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story