TRENDING TAGS :
लखनऊ पहुंची कोरोना की डेढ़ लाख वैक्सीन, तेज होगा टीकाकरण अभियान
सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनशन प्रोग्राम पर है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।
वैक्सीन गाड़ी उतारता कर्मचारी (फोटो: सोशल मीडिया)
लखनऊ: हैदराबाद से डेढ़ लाख कोरोना वैक्सीन रविवार को लखनऊ पहुंची। अब राज्य में वैक्सीनेशन के कार्य में और तेजी आएगी। सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनशन प्रोग्राम पर है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
राज्य में डोज की कमी न हो, इसलिए बीते शनिवार को मुम्बई से कोरोना वैक्सीन के 3.50 लाख डोज का कोविशील्ड वैक्सीन लखनऊ पहुंची।
इसी क्रम में रविवार को भारत बायोटेक की ओर से हैदराबाद से कोरोना वैक्सीन लखनऊ भेजी गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर 1.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई 866 हैदराबाद एयरपोर्ट रवाना हुई, जो दोपहर 3.25 बजे चौधरी चरण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। इस फ्लाइट में 848 किलोग्राम के कुल 32 पैकेट थे। जिसमें कुल डेढ़ लाख कोरोना वैक्सीन थीं।
Next Story