TRENDING TAGS :
पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 20 हजार का इनामी बदमाश हिरासत में
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुरादाबाद के कुन्दरकी इलाके में बदमाशों की आहत पाकर पुलिस चौकन्नी हो गई और बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुरादाबाद के कुन्दरकी इलाके में बदमाशों की आहत पाकर पुलिस चौकन्नी हो गई और बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक 20 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीँ एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी है।
डेहरी में सेना बहाली के दौरान भगदड़. 1 की मौत, 5 घायल
30 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज
- घायल बदमाश के ऊपर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
- घायल बदमाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
कैसे पकड़ा गया बदमाश?
- मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि वहां कुछ शातिर बदमाश दिखाई दिए हैं।
- सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों की तलाश में कोम्बिंग शुरू कर दी।
- इतने में ही बदमाश और पुलिस आमने सामने आ गए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
- बदमाशों की तरफ से फायरिंग होते देख पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की जिसमे एक बदमाश अकबर के पैर में गोली लग गई और वो पुलिस के हाथों लग गया।
- वहीँ उसके अन्य साथी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
पुलिसकर्मी घायल
- बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी अवनेश के हाथ में गोली लग गई। उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।