TRENDING TAGS :
वही शहर..वैसा ही हादसा! जब कॉलेज से निकली छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने किया हमला
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बार फिर सिरफिरे आशिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एकतरफा प्यार के चलते एक आशिक ने छात्रा पर कातिलाना हमला कर दिया। यहां काॅलेज जा रही छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। पु
लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बार फिर सिरफिरे आशिक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एकतरफा प्यार के चलते एक आशिक ने छात्रा पर कातिलाना हमला कर दिया। यहां काॅलेज जा रही छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यूपी: KGMU के डॉक्टरों ने जोड़ा लड़की का हाथ, सिरफिरे ने दिया था काट
क्या है पूरा मामला?
- लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ इलाके में रहने वाली एम.ए की छात्रा काॅलेज की फाइल लेकर प्रोजेक्ट पूरा करने घर से निकली थी।
- इसी दौरान मोहम्मदी बाईपास पर एक चूड़ी की दुकान पर बैठे आशिक ने एकतरफा प्यार में छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
- उसने चूड़ी की दुकान के काउंटर का शीशा तोड़कर लड़की पर ताबडतोड प्रहार कर उसके दोनों हाथों को जख्मी कर दिया।
लखीमपुर की बच्ची ने हारी लड़ाई, फिर काटना पड़ा जोड़ा हुआ हाथ
जिला अस्पताल में भर्ती छात्रा
- गंभीर हालत में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है।
- घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली गोला की एंटी रोमियो टीम व खुटार चैकी पुलिस नदारत
महिलाओं, छात्राओं, बालिकाओं के साथ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने एंटी रोमियों टीम का गठन किया । लेकिन कोतवाली गोला की एंटी रोमियों टीम द्वारा किसी प्रकार की निगरानी करने का कोई सार्थक प्रयास नही हो पा रहा है। शनिवार को हुई यह घटना खुटार रोड स्थित नानक चौकी से चंद कदमों के फासले पर हुई। मगर वहां ना पुलिस थी ना कोई एंटी रोमियो स्क्वाड।
भाजपा नेता रिंकू शुक्ला ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
- छात्रा पर प्रहार कर गंभीर रुप से जख्मी करने के मामले में भाजपा नेता विजय शुक्ला रिंकू ने घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात कही। साथ ही छात्रा की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना पर वो तत्काल अस्पताल पहुंचे। जहां छात्रा के चाचा व अन्य परिजन भी पहुंच चुके है।
एक महीने पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
- राजधानी लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर लड़की का हाथ काट दिया था।
क्या था मामला?
– मामला लखीमपुर के बाबू सर्राफ नगर मोहल्ले का था।
– जहां बुधवार 23 अगस्त को एक सिरफिरे युवक ने लड़की पर तलवार से हमला कर दिया था।
– उसने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया।
– जब आरोपी भागने लगा तब कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
– आरोपी युवक का नाम रोहित चौरसिया बताया गया।