×

बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति से एक लाख की नकदी और जेवरात लूटे

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना खरखोदा क्षेत्र के फफुंदा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटर सवार दंपत्ति से एक लाख की नकदी और जेवरात लूट लिए। साथ ही दंपत्ति को मार कर घायल कर दिया।

Dharmendra kumar
Published on: 16 Feb 2019 4:53 PM IST
बाइक सवार बदमाशों ने दंपत्ति से एक लाख की नकदी और जेवरात लूटे
X

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना खरखोदा क्षेत्र के फफुंदा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर स्कूटर सवार दंपत्ति से एक लाख की नकदी और जेवरात लूट लिए। साथ ही दंपत्ति को मार कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें.....पुलवामा आतंकी हमला: शहीद श्याम बाबू की पत्नी की ये बातें हर किसी को कर देंगी भावुक…

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर निवासी वकील पुत्र सगीर ने बताया कि वह आज अपनी पत्नी समीम और अपनी बेटी रिम्सा को लेकर अपने स्कूटर से हापुड़ अपनी बहन के यहां जा रहा थे।

यह भी पढ़ें.....कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखाया

हापुड़ रोड पर ग्रांड हैवेल्स विवाह मंडप के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर उसकी पत्नी के सर में बट मारकर घायल कर दिया और बेटी को गन प्वाइंट पर ले लिया। आरोपियो ने पीड़ित के पास से 1 लाख रुपए की नकदी, एक जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी सोने के बुंदे समेत अन्य जेवरात लूट लिए।

यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमला: सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान ने पाकिस्तान का दौरा टाला

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर लूट के स्थान पर झपट्टा मारने की तैयारी लिखवाई है। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ किठौर आलोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और जल्द आरोपित गिरफ्तार किए जाएंगे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story