TRENDING TAGS :
कठेरिया के बिगड़े बोल, दरोगा से कहा- यादव हो गुंडा तो नहीं, जेल भिजवा..
मानवेंद्र मल्होत्रा
आगरा: अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले एससी आयोग के अध्यक्ष और आगरा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया का एक बार फिर एक ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं। इस ऑडियो में सांसद एक दरोगा को मुख्यमंत्री को चैलेंज करने और 'गुंडा' शब्द से संबोधित करते हुए जेल में डालने और जमानत रुकने की धमकी देते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। वहीं, इस ऑडियो में दरोगा हकलाता हुआ नजर आ रहा है।
बता दें, कि आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत वो अतिक्रमण दूर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मातहतों पर अतिक्रमण होने पर कार्यवाही की भी बात कही है। उनके आदेश का पालन करते हुए जगदीशपुरा थाना की बोदला चौकी इंचार्ज महेश पाल यादव ने वहां अवैध रूप से खड़े ठेलों को हटवाया था। जिसके बाद शनिवार को सांसद निवास पर लोग गुहार लगाने पहुंच गए।
ये भी पढ़ें ...SSP पर भड़के कठेरिया, बोले- राजनीति छोड़ू या चूड़ियां पहन कर आपके सामने गिड़गिड़ाऊं
क्या है ऑडियो में?
दरोगा को सांसद के प्रवक्ता का फोन आता है और वो पहले बात करते हैं। दरोगा महेश पाल से बात करते समय प्रवक्ता का कहना था, कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि आप कहते हो कि मुख्यमंत्री भी आ जाएं तो ठेले नहीं लगेगी। इस पर दरोगा महेश पाल जवाब देता है, कि वो ऐसा नहीं कह सकता है। एसएसपी के आदेश हैं कि दुकान के अंदर ही काम करना होगा, बाहर ठेले नहीं लगने दी जाएगी। उन्होंने कहा, हमें कोई आपत्ति नहीं है पर ये कप्तान का आदेश है तो उनका पालन हमारी ड्यूटी है। इसके बाद फोन सांसद रामशंकर कठेरिया के हाथों में आता है। दरोगा... जय हिंद, सर जय हिंद कहने लगता है। कठेरिया उससे कहते हैं, कि 'यादव हो कि गुंडा हो। मुख्यमंत्री को चैलेंज करोगे तुम। जिसको दुकान हटाने के चक्कर में तुमने मारा है वो एससी है। तहरीर लेकर आयोग से एफआईआर करवा दूंगा। जमानत को तरस जाओगे। कभी जिंदगी में प्रमोशन नहीं होगा।'
ये भी पढ़ें ...विवादित राम शंकर कठेरिया पर आप ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- आरोपी का दे रहे हैं साथ
सांसद पक्ष ने साधी चुप्पी
बीजेपी सांसद कठेरिया की इस धमकी का ऑडियो वायरल हो गया है। इस समय ट्विटर पर इसकी काफी चर्चा है। फिलहाल इस ऑडियो पर सांसद पक्ष से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
पहले भी कई बार रह चुके हैं विवादों में
बता दें, कि सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए इस तरह के विवाद कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले सिपाही को थप्पड़ मारने, कांग्रेस नेता को धमकी देने, प्रोटोकॉल तोड़ प्रदर्शन करने, कार्यकर्ताओं से गलत बोलने, अपने साले के लिए बूथ कैप्चरिंग करने, खुद अपनी आरती उतरवाने, स्टेशन पर हंगामा करने, मार्कशीट प्रकरण, अवैध कब्जा, घर पर निर्माण और अनेकों बार अनर्गल बयान जैसे तमाम मामलों में सांसद कठेरिया चर्चा में आते रहे हैं। पिछले चुनावों में दलित चेहरे के रूप में मुख्यमंत्री की दौड़ में भी इन्हें शामिल माना जा रहा था।
ये भी पढ़ें ...रामशंकर कठेरिया के निवास पर PRO ने फरियादी को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल