×

चुनावी रंजिश में प्रधान प्रतिनिधि की हत्या, 8 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पंचायत चुनाव की रंजिश में निवर्तमान महिला प्रधान के बेटे की हत्या कर शव को नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया।

Anurag Pathak
Published on: 16 April 2021 5:00 PM IST
चुनावी रंजिश में प्रधान प्रतिनिधि की हत्या, आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
X

Bahraich matter (PC: social media)

बहराइच : पंचायत चुनाव की रंजिश में निवर्तमान महिला प्रधान के बेटे की हत्या कर शव को नहर के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिजनों के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। इसी बीच युवक की हत्या की खबर सुन परिजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। सभी लोग विपक्षियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पयागपुर के अकरौरा निवासी धर्मेंद्र कुमार की माँ ग्राम की निवर्तमान प्रधान हैं , इस बार हो रहे पंचायत चुनाव में धर्मेंद्र अपनी पत्नी सुमन को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे । मृतक की पत्नी ने बताया की वो चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को बहराइच जाने के लिए घर से निकले थे, शाम तक उनसे संपर्क होता रहा इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर धमेंद्र के भाई परिजनों के साथ देर रात थाना पयागपुर पहुंचे व अपने भाई के लापता होने की बात पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी ।

बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम

पुलिस व परिजन लापता धर्मेंद्र को खोजते रहे इसी बीच आज दोपहर में गांव वालों को सूचना मिली कि बहराइच के निकट रसूलपुर के पास नहर के पास झाड़ी में एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष पयागपुर मुकेश कुमार सिंह मृतक के भाई अनिल कुमार चौधरी को साथ लेकर शव की शिनाख्त के लिए पहुंचे जहां पर उनके भाई शिनाख्त करते हुए बताया कि ये उनके भाई का ही शव है। इसकी सूचना मिलते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए बहराइच-गोंडा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

चुनाव न लड़ने की धमकी

मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके राजनैतिक विपक्षी लोग ने इन पर चुनाव न लड़ने का दबाव डाल रहे थे और बराबर धमकी दे रहे थे। फोन पर भी इन लोगों ने मैसेज करके चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया था।

पयागपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story