TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli Blast: भयानक धमाका रायबरेली के पटाखा कारखाने में, दहशत में पूरा इलाका

Raebareli Blast: रायबरेली में पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुआ है। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया...

Narendra Singh
Published on: 11 Sept 2022 5:39 PM IST
Raebareli News
X

रायबरेली में पटाखा कारखाने में हुआ विस्फोट

Raebareli News Today: दीपावली मैं पटाखों की तैयारियों को लेकर आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रायबरेली में पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुआ है। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

हथगोले बांधते समय हो गया विस्फोट

मामला बछरावां थाना इलाके (Bachhrawan police station area) का है। यहां पस्तोर गांव का रहने वाला मोहम्मद इश्तियाक पटाखा निर्माण का लाइसेंसी है। गांव के बाहर उसने अपना कारखाना बना रखा है। आज जब कारखाने में हथगोले बांधने का काम चल रहा था तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस कोठरिया में उसने कारखाना बना रखा था वह ज़मींदोज़ हो गई।


दूर तक विस्फोट की आवाज़ सुनी गई। आवाज़ सुनकर लोग कारखाने की तरफ दौड़े। यहां इश्तियाक लहूलुहान हालत में मलबे के नीचे दबा था। किसी तरह उसे निकाल कर सीएचसी भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इश्तियाक को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। ज़िला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।


घटना की कराई जा रही है जांच: SP

इस बारे में पुलिस ने बताया कि कारखाना लाइसेंसी था। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी आलोक प्रियदर्शी (SP Alok Priyadarshi) ने बताया कि एक लाइसेंसी धारक पटाखे बना रहे थे जिनके किन कारणों बस यह घटना घटी है जिसकी जांच सीएफओ और टीम के द्वारा कराई जा रही है। जल्द ही कारण पता लग जायेगा और सभी लाइसेंस धारकों को निर्देश दे दिया गया है कि नियमों का पालन करके ही कार्य करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story