TRENDING TAGS :
शराब की फुटकर दुकानों व माडल शाप्स के आनलाइन आवेदन कल से
यूपी में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप्स के लिए कल यानि 20 फरवरी से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आनलाइन आवेदन दो चरणों में होगा।उसके बाद ई—लाटरी के जरिए आवेदकों का चयन किया जाएगा।
लखनऊ:यूपी में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप्स के लिए कल यानि 20 फरवरी से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आनलाइन आवेदन दो चरणों में होगा।उसके बाद ई—लाटरी के जरिए आवेदकों का चयन किया जाएगा।
पहले चरण में कल सुबह 10 बजे से 28 फरवरी को शाम सात बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।पांच मार्च को सुबह 11 बजे ई-लाटरी शुरू होगी। इसके लिए स्थल का निर्धारण डीएम तय करेंगे।
दूसरे चरण के लिए आनलाइन आवेदन सात मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। 12 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए 14 मार्च को सुबह 11 बजे ई-लाटरी शुरू होगी।
upexciseelottery.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन
ई-लाटरी में आवेदन करने के लिए upexciseelottery.gov.in वेबसाइट पर लाॅगइन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आवेदन किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर 9454466043 व ई-मेल upexcise100@gmail.com से सहायता ली जा सकती है। मदिरा की समस्त दुकानों का विवरण ई-लाटरी पोर्टल पर देखा जा सकता है।
Next Story