×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में जूम क्लाउड मीटिंग एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं

लॉकडाउन के दौरान यूपी में छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जूम क्लाउड मीटिंग एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी लगायी जा रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 20 April 2020 9:20 PM IST
यूपी में जूम क्लाउड मीटिंग एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं
X

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान यूपी में छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जूम क्लाउड मीटिंग एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी लगायी जा रही हैं। बीबीए, बीएड और डीएलएड की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। यह बात अलग है कि अभी कुछ दिन पहले ही कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम और राष्ट्रीय साइबर-सुरक्षा एजेंसी ने कुछ दिन पहले जूम की सिक्योरिटी को लेकर लोगों को आगाह किया था कि जूम एप साइबर हमलों का जरिया बन सकता है। इस एप के जरिए साइबर अपराधी सरकारी और निजी कार्यालयों से डाटा चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रिलायंस फाउंडेशन का ‘मिशन अन्न सेवा’, लॉकडाउन के बीच 3 करोड़ लोगों को देगा भोजन

अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थान में पठन-पाठन स्थगित है परन्तु शिक्षण की निरन्तरता को बनाये रखने में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। निःसन्देह लॉकडाउन के उपरान्त होने वाली विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम को पूरा करने तथा उसके रिवीजन के लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था ही एक मात्र विकल्प है।

उच्च शिक्षा विभाग इस दिशा में निरन्तर विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को दिशा निर्देश जारी कर रहा है। सभी उच्च शिक्षण संस्थान ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को अपने विभिन्न ऑनलाइन शिक्षा के विकल्पों के माध्यम से छात्रों तक पाठ्य सामग्री पहुंचा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया ये

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि डॉ0 भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से सम्बद्ध सेंट जोंस कालेज, आगरा के शिक्षक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जूम क्लाउड मीटिंग एप के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी लगायी जा रही हैं। बीबीए, बीएड और डीएलएड की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

इसी प्रकार चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के शिक्षक लगातार ऑनलाइन साधनों के अनुसार पाठ्य सामग्री को विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं। शिक्षक विभिन्न प्रश्न पत्रों के नोट्स स्वयं तैयार कर व्हाट्सएप, ई-मेल एवं यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं। शिक्षक स्वयं सुविधा और साधन की उपलब्धता के साथ विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। लगभग 75 प्रतिशत तक कोर्स पूरा कराया जा चुका है। स्टडी मैटीरियल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है जिससे विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। छात्रों को ऑडियो-वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं से दी जा रही शिक्षा का लाभ परम्परागत विषयों के विद्यार्थियों तक पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें:वाराणसी: बिना मास्क घूम रहे थे नेताजी, चौकी इंचार्ज ने बजाई बैंड

प्रयागराज में इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट और सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले संस्थानों में ऑनलाइन क्लास प्रारंभ की गई हैं यह व्यवस्था कोरोना के चक्रव्यूह को भेद रही है। अब विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज से उनकी बोरियत खत्म हो गयी है तथा उनकी तैयारी यूट्यूब, स्काइप, जूम और व्हाट्एप जैसे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हो रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story