×

Gorakhpur News: डीडीयू में शुरू हुआ ऑनलाइन कंप्लेंट सिस्टम, पहले दिन दर्ज हुई इतनी शिकायतें

Gorakhpur News: कुलपति प्रो राजेश सिंह के निर्देश में विश्विद्यालय के आईसीटी सेल ने विद्यार्थियों की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से लेना शुरू कर दिया है।

Durgesh Sharma
Published on: 20 Dec 2022 3:58 PM GMT
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (DDU)

DDU News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू कर दी गयी है। कुलपति प्रो राजेश सिंह के निर्देश में विश्विद्यालय के आईसीटी सेल ने विद्यार्थियों की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से लेना शुरू कर दिया है। आईसीटी सेल के प्रभारी डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ddugu.ac.in के नोटिस सेक्शन में जा कर "ऑनलाइन कंप्लेन सिस्टम" के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते है। विद्यार्थी लिंक पर जाकर अपनी समस्याएं/ शिकायत दर्ज करा सकते है।

अब विद्यार्थियों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पहले दिन ही आईसीटी सेल को 27 शिकायतें ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुई।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी छात्रवासियों के छात्रावास का पुनर्आवंटन की सुविधा विश्वविद्यालय के नोटिस में ही मौजूद है, छात्रावासी उक्त लिंक पर जाकर छात्रावास के पुनर्आवंटन के लिए अपना फार्म भर सकते हैं।

खेतों की मिटटी के जांच पर छात्रों को किया गया जागरूक

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान में मृदा परिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए l कृषि विभाग गोरखपुर से आये हुए वैज्ञानिक डा० राहुल मिश्रा, ने विद्यार्थियों को मिटटी के जांच के लिए सैंपल लेने का सही तरीका एवं सावधानियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी l

विजेंद्र मिश्रा ने बताया की जिस तरह से मनुष्य का स्वास्थ जांच करवाना आवश्यक है उसी तरह खेतों की मिटटी की जांच भी आवश्यक है l यस० पी० दुबे ने बताया की मिटटी में 17 पोषक तत्त्व की उपलब्धता होती है जो पौधों की वृद्धि के लिए अतिआवश्यक है l

किसानो की रासायनिक खाद की जगह पर जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिएl इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डा. अलीमुल इस्लाम, डा. सौरभ, दुर्गेश एवं अन्य सभी सहायक आचार्य कार्यक्रम में शामिल हुए l

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story