×

नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा निकाह, जहां ऑनलाइन वीडियो कॉल पर दूल्हा-दुल्हन ने पढ़ा क़ुबूलनामा

By
Published on: 9 May 2017 9:51 AM IST
नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा निकाह, जहां ऑनलाइन वीडियो कॉल पर दूल्हा-दुल्हन ने पढ़ा क़ुबूलनामा
X

शामली: फोन पर तलाक देने और तलाक के मामलों को तो आपने खूब सुना और देखा होगा, पर हाल ही शामली में जो हुआ है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। फोन पर तलाक को जोर-शोर से उठाने वालों को शामली जिले की एक लड़की ने बहुत ही बढ़िया जवाब दिया है। शामली की रहने वाली लड़की ने बिना दूल्हे को देखे केवल आईएमो पर ख़ुशी से निकाह क़ुबूल किया।

बता दें कि शामली में उस वक्त लोग भौचक्के रह गए, जब उन्हें यह मालूम हुआ कि आज शामली के आज़ाद चौक में एक बारात आई है पर उसके साथ दूल्हा नहीं आया है। बिना दूल्हे की बारात का शामली आज़ाद चौक निवासियों ने खुले दिल से स्वागत किया और दूल्हे के परिजनों ने बिना दान-दहेज के इस शादी को सराहा और ख़ुशी जाहिर की।

कैसे करवाई गई यह शादी

-ये बात मीडिया में भी आग तरह फ़ैल गई। बस फिर क्या था कि लोगो में ये जानने की उत्सुकता जाग उठी कि आखिर माजरा क्या है?

-मौके पर पहुंचे तो मामला और भी दिलचस्प निकला

-पता चला कि जिस लड़के की शादी है, वो यहां से हजारों किलोमीटर दूर विदेश में सऊदी अरब के रियाद शहर में है

-वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इन दोनों का निकाह कराया जाएगा।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे तय हुई थी यह शादी

कैसे तय हुई यह शादी

-मामला ये है कि बिजनौर के किरतपुर का रहने वाले मो आबिद के बेटे इलियास का निकाह रेहमिलही के साथ तय हुआ था और शादी की डेट 8 मई तय की गई थी।

-रिश्ता तय होने से पहले ही आबिद सऊदी अरब में कार्य करता है पर शादी का समय आने पर भी आबिद को वहां से छुट्टी नहीं मिली।

-पर सभी रिश्तेदारों को शादी का बुलावा जा चुका था इसलिए ये तय किया गया कि वीडियो कॉलिंग कर शादी कराई जाएगी।

-खास बात यह रही कि लड़की ने भी इसमें अपनी रजामंदी दिखाई।

-सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शहर की जामा मस्जिद में कई मौलानाओं के सामने वीडियो कॉलिंग पर निकाह क़ुबूल कराया गया।

-इस शादी से जहां दुल्हन पक्ष और मोहल्लेवासियों में ख़ुशी का माहौल है, वहीं दूल्हा पक्ष भी फूला नहीं समा रहा है

-दूल्हे पक्ष के द्वारा बिना दान-दहेज़ के शादी करने पर लोग खुश हैं और तारीफ कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इस अनोखे निकाह की और भी तस्वीरें

nikah

आगे की स्लाइड में देखिए इस अनोखे निकाह की और भी तस्वीरें



Next Story