TRENDING TAGS :
लोहिया विवि में वेबिनारः कोविड-19 पर हुई चर्चा, व्याख्याताओं ने दी ये सीख
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दौर में शारीरिक क्रियाओं एवं योग का महत्व मानव समाज के कल्याण के लिए बढ़ गया है। वर्तमान समय में इसे सभी को अपनाना चाहिए।
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान द्वारा आज कोविड-19 का, खेल और शारीरिक क्रियाओं पर प्रभाव विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश के कुलपति प्रो0 कपिल देव मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध विवि के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की।
ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन
सेमिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 कपिल देव मिश्र ने सनातन संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि पुरातन काल से ही योग, स्वास्थ्य शिक्षा तथा शारीरिक क्रियाएं हमारी विरासत रही है। कोरोना काल में यही हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है। इसे अपने जीवन में अपनाकर कोरोना संक्रमण से निजात पाकर समाज को स्वस्थ्य रख सकते है।
शारीरिक क्रियाओं एवं योग का महत्व बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कहा कि कोविड-19 के दौर में शारीरिक क्रियाओं एवं योग का महत्व मानव समाज के कल्याण के लिए बढ़ गया है। वर्तमान समय में इसे सभी को अपनाना चाहिए। कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि समाज को स्वस्थ्य रखने के लिए इस महामारी के प्रति जागरूक होना होगा। तभी हम स्वस्थ्य समाज की कल्पना कर सकते है।
ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को बताया बेहतर
संस्थान के निदेशक प्रो0 एसएस मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 ने हम सभी के जीवन को प्रभावित कर दिया है। इससे निजात पाने के लिए योग एवं खेल को महत्व देने के साथ समाज को जागरूक करना होगा। उद्घाटन सत्र में संस्थान के डॉ0 अनिल कुमार मिश्र ने कोविड-19 महामारी के मुख्य कारणों एवं उसके निवारण के उपायों पर प्रकाश डाला। सेमिनार के द्वितीय सत्र में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर के डॉ0 राजकुमार शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली को अपनाकर हम अच्छी और बेहतर शिक्षा दे सकते है। सत्र में ही डॉ0 एसएन सिंह ने कोरोना काल में फिजिकल फिटनेस के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़े......छात्रों के खिले चेहरेः औरेया में हुआ खास कार्यक्रम, विधायक ने दिए सर्टीफिकेट्स
इस कार्यक्रम के जरिए जुड़े विश्वविद्यालयों के शिक्षक
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके उपरांत विश्वविद्यालय कुलगीत की डिजीटली प्रस्तुतीकरण की गई। तकनीकी सहयोग संस्थान के डाॅ0 संघर्ष सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अर्जुन सिंह ने किया। आयोजन सचिव डॉ0 अनुराग पांडेय डॉ0 त्रिलोकी यादव एवं डॉ0 मुकेश वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ0 कपिल कुमार राणा, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, मोहिनी पांडे, देवेंद्र कुमार वर्मा, स्वाति उपाध्याय, अनुराग सोनी, आलोक तिवारी, गायत्री वर्मा सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं प्रतिभागी ऑनलाइन जुड़े रहे।
ये भी पढ़े......यूपी में गंगा का हाई-अलर्ट: ग्लेशियर टूटने के बाद गंगा नगरी गढ़मुक्तेश्वर में बढ़ा खतरा
रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।