×

UP में ऑनलाइन शॉपिंग हुई महंगी, अखिलेश सरकार ने लगाया 5% TAX

Sanjay Bhatnagar
Published on: 31 May 2016 7:34 AM GMT
UP में ऑनलाइन शॉपिंग हुई महंगी, अखिलेश सरकार ने लगाया 5% TAX
X

लखनऊ: यूपी में ऑनलाइन शॉपिंग महंगी हो गई है। प्रदेश की अखिलेश सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग पर अब 5 % टैक्स लगा दिया है।ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। सीएम ने कहा कि शॉपिंग हो रही है तो टैक्स लगना चाहिए।

जेब होगी ढीली

-ऑन लाइन शॉपिंग पर सरकार ने अब 5 % टैक्स लगा दिया है।

-सीएम ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार बड़ा है, इस पर टैक्स लगना चाहिए।

-कैबिनेट ने सीएम के फैसले पर मुहर लगा दी।

-कैबिनेट में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी के बाद सीएम ने विकास के कामों पर खुशी जताई।

-सरकार 6000 हाइब्रिड ट्यूबवेल लगाएगी, ये बिजली और सोलर एनर्जी, दोनों तरह चलेंगे।

-सीएम ने इसे बड़ा कदम बताया।

कई शहरों में दौड़ेगी मेट्रो

-सूबे में फोर लेन सड़कों पर जोर दिया गया है।

-कानपुर के बाद वाराणसी मेट्रो का काम आगे बढ़ेगा। केंद्र को वाराणसी के लिए 29 किमी का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

-हमीरपुर से ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन का काम शुरू होगा। अनाज के साथ फलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

-इसके लिए क्लस्टर और विलेज बनाने पर विचार चल रहा है। उत्पादन बढ़ने पर बाजार बनाए जाएंगे।

आंकड़ों पर विश्वास नहीं

-सीएम ने कहा सपा सरकार काम कर रही है, सर्वे और आंकड़े नहीं देखती।

-जो काम करेगा जनता उसे ही पसंद करेगी।

-अखिलेश ने व्यंग्य किया कि कुछ लोग दलितों के साथ खाना खा चुके हैं, अब कुछ लोग स्नान करेंगे।

Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story