×

UP News:‘हम और दारा सिंह मंत्री बनेंगे’ घोसी उपचुनाव नतीजे के बाद ओपी राजभर का बड़ा दावा

UP News: सुभासपा प्रमुख ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम और दारा सिंह चौहान यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे। मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद बीजेपी से हुई डील को लेकर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए में हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Sept 2023 3:48 PM IST (Updated on: 11 Sept 2023 8:39 AM IST)
After Ghosi by-election results, Subhashpa supremo Omprakash Rajbhar said that we and Dara Singh will become ministers
X

घोसी उपचुनाव नतीजे के बाद सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा हम और दारा सिंह मंत्री बनेंगे: Photo- Social Media

UP News: घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की करारी हार के बाद सत्तारूढ़ एनडीए में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी इस चुनावी परिणाम को लेकर चिंतित है। नतीजे के बाद सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के निशाने पर हैं। कहा तो ये भी जा रही है कि अब उनके योगी कैबिनेट में शामिल होने पर ग्रहण लग गया है। इन अटकलों पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर का बड़ा बयान आया है।

सुभासपा प्रमुख ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम और दारा सिंह चौहान यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे। मंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद बीजेपी से हुई डील को लेकर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए में हैं। जिसके मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं...न कि ये लोग। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल थाम के बैठो कहीं करेजा न फट जाए, हम मंत्री जरूर बनेंगे।

दारा सिंह पर फोड़ा हार की ठीकरा

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने घोसी में मिली हार का ठीकरा दारा सिंह चौहान पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के एंटी रिएक्शन से हम लोग हारे हैं। जिसके कारण काफी वोट तितर-बितर हो गए। किसी दूसरे उम्मीदवार को खड़ा करना चाहिए थे। सुभासपा सुप्रीम ने एक और दावा करते हुए कहा कि राजभरों ने हमें वोट दिया था, अन्य जातियों के वोट नहीं मिले। विपक्ष ने दलित बस्तियों में गाड़ियों में भरकर पैसा बांटा था। मेरे शिकायत पर कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

ईवीएम को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब हारता है तो ईवीएम पर दोष देता है। इस बार तय हो गया कि ईवीएम सही से काम कर रहा है। निष्पक्ष चुनाव न होने का आरोप भी अब नहीं लगाया जाएगा।

बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान हुआ था। 8 सितंबर को जब गिनती शुरू हुई तो सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह शुरू से मजबूत नजर आ रहे थे। शाम को जब अंतिम नतीजे आए तो उन्होंने निर्वतमान विधायक और बीजेपी उम्मीदवार को 42 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से हरा दिया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story