×

डीजीपी ओपी सिंह इन्हें देंगे सिल्वर व गोल्ड मेडल, देखें लिस्ट

Rishi
Published on: 24 Jan 2018 10:02 PM IST
डीजीपी ओपी सिंह इन्हें देंगे सिल्वर व गोल्ड मेडल, देखें लिस्ट
X

लखनऊ : डीजीपी ओपी सिंह ने 651 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट, सराहनीय, सेवा सम्मान चिन्ह व प्रशंसा चिन्ह देने का एलान किया है। पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड एंड सिल्वर (Commendation Disc Gold & Silver) से 401 पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले अफसरों में एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार, एडीजी आगरा अजय आनन्द, एडीजी कानपुर ज़ोन अविनाश चन्द्रा, एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश, आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार जारी लिस्ट में कई नामो को लेकर उच्च स्तर पर आपत्ति के बाद इस सूची को निरस्त कर दिया गया है हालांकि सूची निरस्त किये जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी देखें : आगरा की नाजिया को मिला National Bravery Award, पीएम ने किया सम्मानित

इन अफसरों को भी किया जाएगा सम्मानित

पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह गोल्ड (Commendation Disc Gold) से डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदण्ड, एडीजी पीएसी राज कुमार विश्वकर्मा, आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा, आईजी भर्ती बोर्ड वितुल कुमार, आईजी रेंज इलाहाबद रमित शर्मा, पुलिस महानिदेशक के सहायक संजय सिंघल, आईजी क़ानून व्यस्था हरिराम शर्मा, आईजी स्थापना एस बी शिरोडकर, आईजी पी के मिश्रा, आईजी वेटिंग डी के ठाकुर, डीआईजी आज़मगढ़ विजय भूषण, डीआईजी सहारनपुर के एस इमैनुवल, एसएसपी मेरठ मंज़िल सैनी, एसएसपी ग़ाज़ियाबाद हरिनारायण सिंह, एसएसपी आगरा अमित पाठक, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एसपी गोंडा उमेश कुमार सिंह और एसपी फतेहपुर श्रीपर्णा गांगुली को सम्मानित किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह सिल्वर (Commendation Disc silvar) से डीजी इंटेलिजेंस भावेश कुमार सिंह, एडीजी सिक्योरिटी विजय कुमार, एडीजी विजिलेंस बृजभूषण, एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश, एडीजी ज़ोन मेरठ प्रशांत कुमार, एडीजी ज़ोन कानपुर अविनाश चंद्रा, एडीजी ज़ोन आगरा अजय आनन्द, आईजी रेलवे विनोद कुमार सिंह, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, आईजी पीएसी ए सतीश गणेश, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, आईजी कार्मिक पदमजा चौहान, डीआईजी चित्रकूट ज्ञानेश्वर तिवारी, डीआईजी पीएसी सेक्टर लखनऊ प्रवीण कुमार, एसएसपी मुज़फ्फरनगर अनन्त देव तिवारी, एसएसपी मथुरा स्वनिल ममगाई, एसपी औरैया संजीव त्यागी, एसपी कन्नोज हरीश चंद्र, एसएसपी झांसी जे के शुक्ला, एसएसपी एसटीएफ लखनऊ अभिषेक सिंह, एसपी कुम्भ मेला कवीन्द्र प्रताप सिंह, एसपी बलिया अनिल कुमार सिंह, एसपी कोआपरेटिव सेल अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिक्योरिटी गौरव सिंह, एसपी रायबरेली शिव हरी मीणा, एसपी यूपी100 मोहम्मद इमरान, एसपी मिर्ज़ापुर आशीष तिवारी और एसपी विजिलेंस राम किशुन को सम्मानित किया गया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story