×

भव्य कुंभ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खुला है केंद्रीय चिकित्सालय

कुंभ नगर में चल रहे केंद्रीय चिकित्सालय में एक्यूप्रेशर, शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान एसपस कालेज झूसी जो कि विश्व की विशालतम एक्यूप्रेशर एवं साहित्य संस्था है। वह भी मौजूद है। जो मरीजों का नि:शुल्क इलाज एवं थैरेपी दे रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 22 Jan 2019 4:38 PM IST
भव्य कुंभ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए खुला है केंद्रीय चिकित्सालय
X

आशीष पाडेय

कुंभ नगर: विश्व पटल पर संगम की रेती पर लगी टेंट सिटी जहां आस्था और धर्म को लेकर एक अनूठी मिसाल है तो वहीं आस्था के इस महासमर में जनपद, प्रदेश एवं देश के अलावा विदेशी सैलानियों के भी आने का सिलसिला जारी है।

मेले में लाखों की संख्या में एक माह तक कल्पवास को आए कल्पवासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य को लेकर भी मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। कुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर नंबर 2 में भव्य केंद्रीय अस्पताल खोजा गया है। विशालकाय पण्डाल में। लगभग 25 कमरों एवं एक बड़े हाल में इसे बांटा गया है। जहां चिकित्सकों से लेकर सर्जन तक सभी की उपलब्धता भी है।

ये भी पढ़ें— कुंभ: 19 फरवरी तक चलेगा कृष्ण लीला का मंचन, जन्मोत्सव देखने को उमड़ी भक्तों की भीड़

आस्था के कुंभ में लगा है चिकित्सकों का भी कुंभ

सेक्टर 2 में बने केंद्रीय चिकित्सालय में प्रवेश करते ही पहले एक काउण्टर है। जहां मरीजों के लिए नि:शुल्क पर्ची की व्यवस्था है। इसके बाद अन्दर प्रवेश करें तो वहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, पैथालाजी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ , डेंटल, आपरेशन कक्ष, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चर्मरोग विशेषज्ञ, सहित मुख्य चिकित्सा कक्ष है। यहां ओपीडी की भी सुविधाएं उपलब्ध हैं। केंद्रीय अस्पताल में मरीजों के लिए एम्बुलेंस सुविधाएं भी नि:शुल्क हैं।

ये भी पढ़ें— कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन परिस्थितियों में वाटर एंबुलेंस की सुविधा

ये भी पढ़ें— कुंभ: अखाड़ा परिषद् ने नहीं दिया मान, लेकिन मिल रहा है शाही सम्मान

केंद्रीय अस्पताल में है एक्यूप्रेशर की भी व्यवस्था

कुंभ नगर में चल रहे केंद्रीय चिकित्सालय में एक्यूप्रेशर, शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान एसपस कालेज झूसी जो कि विश्व की विशालतम एक्यूप्रेशर एवं साहित्य संस्था है। वह भी मौजूद है। जो मरीजों का नि:शुल्क इलाज एवं थैरेपी दे रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story