TRENDING TAGS :
गठबंधन की इस कमी का खोला राज, पुनिया ने कहा - यहां चूक हुई
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद पहले दिन से ही पता था कि यह बहुत दिनों तक नहीं चलेगा और इसे फेल हो जाना है।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बना महागठबंधन लोकसभा चुनावों में अपना लक्ष्य पाने में नाकाम रहा और उसके बाद अब वह लगभग टूटने के कगार पर है। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने के निर्णय के बाद कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर कटाक्ष किया है।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद पहले दिन से ही पता था कि यह बहुत दिनों तक नहीं चलेगा और इसे फेल हो जाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गठबंधन का हिस्सा न बनाने के पीछे कहीं न कहीं उनका राजनीतिक अहंकार था या बीजेपी से इन लोगों की कोई मिलीभगत थी।
ये भी देखें : सलमान बोले- नहीं हूँ नाराज़ प्रियंका से, सिर्फ चिड़ाता हूँ कैटरिना को
उन्होंने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को शामिल न करना इन लोगों की महाभूल थी और इसी के चलते ही यह फेल हुआ है। अगर गठबंधन में कांग्रेस को भी शामिल करते तो निश्चित तौर पर परिणाम अलग ही होते। पुनिया ने कहा कि इस गठबंधन से सबसे ज्यादा लाभ केवल बसपा को मिला।
ये भी देखें : जानलेवा ‘निपाह’ वायरस की भारत में दस्तक, केरल में आया पहला निपाह केस
अगर कांग्रेस को इस गठबंधन में शामिल किया गया होता तो एक मजबूत स्थिति बनती और जो वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो गए वह गठबंधन के पास आते। फिर बीजेपी यूपी में केवल 10 सीटों का आंकड़ा भी पार न कर पाती।