×

योगी इफेक्ट : गर्ल्स कॉलेजों के पास चला ऑपरेशन मजनू, कई मनचले दबोचे

Rishi
Published on: 21 March 2017 8:39 PM IST
योगी इफेक्ट : गर्ल्स कॉलेजों के पास चला ऑपरेशन मजनू, कई मनचले दबोचे
X

मेरठ : प्रदेश में बीजेपी सरकार के आते ही अधिकारियों ने भी कडा रूख अपना लिया है। छेडछाड की घटनाओं से निपटने के लिए गर्ल्स कॉलेज के बाहर पुलिस ने आॅपरेशन मजनू अभियान चलाया है। पुलिस के कॉलेजों के बाहर पहुंचते ही हडकंप मच गया। वहां खडे युवक पतली गली से निकलते हुए नजर आए।

एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में सीओ कोतवाली रणविजय सिंह और ट्रेनी आईपीएस सुकृति माधव ने पुलिस की टीमों के साथ शहर के गर्ल्स कॉलजों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

आरजी कॉलेज से शुरू हुई चेकिंग के दौरान पुलिस ने कॉलेज के आसपास दुकानों पर खड़े युवकों से पूछताछ शुरू की तो उनमें खलबली मच गई। वाहनों पर सवार होकर धीमी गति से निकल रहे युवकों से पूछताछ की गई।

पुलिस ने अकारण कॉलेज के आसपास घूम रहे और युवतियों पर छींटाकशी कर रहे आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस टीम इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज पहुंची।

यहां भी आसपास खड़े युवकों को खदेड़ते हुए चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। इसके बाद वेस्ट एंड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर, मेरठ पब्लिक स्कूल और अन्य स्कूलों के बाहर चेकिंग करते हुए ठेले और खोमचों पर हुए युवकों से पूछताछ करते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया।

इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई। पुलिस कार्यवाही के दौरान शोहदों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि सपा शासनकाल के दौरान शहर में होने वाले अधिकांश बवालों के पीछे छेड़छाड़ की घटनाएं ही कारण रही हैं। कई मामलो में आरोपियों के सपा कनेक्शन के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा और बवाल ने बड़ा रूप ले लिया।

प्रदेश के नए सीएम आदित्यनाथ योगी ने शपथ ग्रहण के बाद ही महिला सुरक्षा को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। जिसके चलते अब छेड़छाड़ की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story