×

नागरिक संशोधन बिल पर विपक्ष ने किया भ्रामक प्रचार: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के सभी 25 मण्डलों में नागरिक संशोध्न बिल को लेकर कार्यशालायें आयोजित की गयी। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पूर्व मण्डल 2 एवं मध्य मण्डल 1 की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि नागरिक संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने भ्रामक दुष्प्रचार कर प्रदेश एवं लखनऊ महानगर में अशांति फैलाकर हिंसा को बल दिया।

Aditya Mishra
Published on: 30 Dec 2019 8:24 PM IST
नागरिक संशोधन बिल पर विपक्ष ने किया भ्रामक प्रचार: बीजेपी
X
बीजेपी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के सभी 25 मण्डलों में नागरिक संशोध्न बिल को लेकर कार्यशालायें आयोजित की गयी। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पूर्व मण्डल 2 एवं मध्य मण्डल 1 की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि नागरिक संशोधन बिल को लेकर विपक्ष ने भ्रामक दुष्प्रचार कर प्रदेश एवं लखनऊ महानगर में अशांति फैलाकर हिंसा को बल दिया। जबकि यह बिल नागरिकता देने के लिये है नागरिकता लेने के लिये नही।

इस बिल की सच्चाई बताने के लिये जनता के बीच और वार्डों में भी ऐसी ही कार्यशालायें आयोजित की जायेगी तथा बूथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिक संशोधन बिल का पत्रक देकर लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे तथा सामाजिक संगठनों, डाक्टर्स, इंजीनियर्स,

शिक्षकों, विद्यालयों में भी लोगों के बीच सच्चाई बताने का कार्य किया जाएगा।

कार्यशालाओं में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल 1 में प्रदेशउपाध्यक्ष जे.पी.एस. राठौर एवं महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी,पूर्व मण्डल 3 में महानगर उपाध्यक्ष डा. विवेक सिंह तोमर और पूर्व मण्डल 4 अशोक तिवारी, पूर्व मण्डल 5 में सुधीर सिंह सिद्धू एंव त्रिलोक सिंह अधिकारी, उत्तर मण्डल 1 में मान सिंह, उत्तर मण्डल 2 में अभिषेक खरे, उत्तर मण्डल 4 में प्रमोद सिंह, उत्तर मण्डल 5 में विधायक डा. नीरज बोरा,पश्चिम मण्डल 1 में कर्नल हुकुम सिंह, पश्चिम मण्डल 2, 3 एवं 4 विधायक सुरेश श्रीवास्तव, मध्य मण्डल में 2 क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी एवं पी.एन. सिंह, मध्य मण्डल 3 में जया शुक्ला, मध्य मण्डल 4 विनोद मौर्य, कैण्ट मण्डल 1 मंे विधायक सुरेश तिवारी, कैण्ट मण्डल 2 में सौरभ बाल्मीकि, कैण्ट मण्डल 3 में क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह एवं महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, कैण्ट मण्डल 4 महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव एंव नीरज कटियार, सरोजनी दक्षिण मण्डल 1 में उ.प्र. सरकार में मंत्री@विधायक स्वाती सिंह, दक्षिण मण्डल 2 में रमाशंकर त्रिपाठी, दक्षिण मण्डल 3 में संदीप अग्रवाल पहुंचे एवं नागरिक संशोधन बिल पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। यह जानकारी महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने दी।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story