×

साइबर बुलिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजू गुप्ता एडीजी वीमेन पावर लाइन-1090 व महिला सम्मान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की प्रमुख रूथ लियानो व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 23 April 2019 4:03 PM GMT
साइबर बुलिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
X

लखनऊ: वीमेन पावर लाइन (1090) द्वारा यूनिसेफ, साइबर पीस फाउंडेशन व गूगल इंडिया के सहयोग से साइबर बुलिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमतीनगर के आडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजू गुप्ता एडीजी वीमेन पावर लाइन-1090 व महिला सम्मान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की प्रमुख रूथ लियानो व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें— मितरों! दिल्ली के चुनावी मैदान में सितारे मैदान में उतरे हैं, जानिए कौन कहां से

वीमेन पावर लाइन ने महिलाओं और युवतियों के प्रति होने वाले उत्पीडन व अपराधों को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। विगत वर्ष में अनेक महत्वपूर्ण प्रयास किये गये हैं, जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आये हैं। इन योजनाओं से महिलाओं व युवतियों को कानून की जानकारी व जागरूकता बढ़ी। साइबर बुलिंग की बढ़ती शिकायतों को लेकर वीमेन पावर लाइन ने जागरूकता अभियान शुरू किया।

बढ़ती शिकायतों को लेकर वीमेन पावर लाइन ने शुरू किया कार्यक्रम

बालिकाओं को जागरूक करने के लिए लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर एवं गौतमबुद्ध्नगर के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में लखनऊ व वाराणसी जनपद के विद्यालयों को चिन्हित कर बालिकाओं को साइबर बुलिंग के प्रति संवेदित किया जायेगा। इस प्रोग्राम के तहत 30,000 बालिकाओं को जागरूक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें— आचार संहिता को लेकर चुनाव आयोग की प्रत्याशियों व पार्टियों पर सर्जिकल स्ट्राइक

वीमेन पावर लाइन-1090 के अनुभव के आधार पर साइबर पीस फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बालिकाओं को साइबर बुलिंग, इससे बचने के उपाय, इसको कैसे रिपोर्ट करें, के साथ-साथ साइबर से जुड़े विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक किया गया। दो सत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 600 छात्राओं को साइबर बुलिंग संबंधी जागरूकता प्रदान की गयी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story