TRENDING TAGS :
'सत्यपथ हस्ताक्षर इंडिया सम्मान 2019' का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के इस अवसर पर लघु फिल्म मुखौटा(लेखक, निर्देशक विनीत बाजपेई) का पोस्टर लांच हुआ वही कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना द्वारा हुआ जिस पर अंतिमा ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दी।
शाश्वत मिश्रा
लखनऊ: सत्य पथ संस्था द्वारा आयोजित 'सत्यपथ हस्ताक्षर इंडिया अवार्ड 2019' का शनिवार को लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग में आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि(पूर्व न्यायाधीश) सी. बी. पांडेय, विशेष अतिथि (आईएएस)अखिलेश मिश्र और (समाजसेवी) शिव नारायण गुप्ता के साथ कार्यक्रम के संयोजक मुकेश वर्मा एवं विनोद मिश्रा की मौजूदगी में द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस आयोजन में अलग-अलग विधा के लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें सामाजिक सरोकार, साहित्य, कला और पर्यावरण संरक्षण के लिए योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें— चुनावी मंथन: प्रियंका आज से टटोलेंगी यूपी की ‘नब्ज’, ये है चार दिनों का पूरा कार्यक्रम
इन सम्मानित विभूतियों में एक लंबे समय से पत्रकारिता की सेवा में सक्रिय उमेश पाठक (एबीपी न्यूज़) महेंद्र पांडे (द इंडियन एक्सप्रेस) नागेंद्र मिश्रा, ऋषभ मिश्रा 'आजाद' (पत्रकार प्रेस परिषद,भारत),हास्य विधा में सक्रिय स्माइल मैन अंतरराष्ट्रीय कवि सर्वेश अस्थाना, पीएचडी चैम्बर के उपाध्यक्ष महेश बहादुर सिंह (समाज सेवा), रीना सिंह (महिला सशक्तिकरण), आराधना उपाध्याय (शिक्षा) एवं शाह आलम (सामाजिक सरोकार) लंबे समय से बीहड़ों में विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लेकर लगे हुए हैं, विजय सिन्हा (सामाजिक सरोकार), अरविंद चित्रांश (पर्यावरण संरक्षण) विशेष भूमिका निभाते हुए आजमगढ़ की तमसा नदी जो लगभग विलुप्त हो गई थी, सभी को जोड़कर पौधरोपण का अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करते हुए लाखों पौधों का वृक्षारोपण किया, उनका यह क्रम निरंतर जारी है, वही भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक रमेश गुप्ता को (रंगमंच सेवा), समीर शेख(रंगमंच प्रोत्साहन), पंकज राय (समाज सेवा) सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर लघु फिल्म मुखौटा(लेखक, निर्देशक विनीत बाजपेई) का पोस्टर लांच हुआ वही कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना द्वारा हुआ जिस पर अंतिमा ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दी। वही सूफी नृत्य अनन्या ठाकुर और अपने गायन से सलीम शेख ने बेहतर प्रस्तुति दी।
ये भी पढ़ें— यूपी के नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक आज, टिकट को लेकर आ सकता है फैसला
कार्यक्रम की मंच व्यवस्था नीलकंठ गुप्ता(ए.बी.एन. संस्था), के माध्यम से संभव हो सकी। मंच संचालन नवल शुक्ला का रहा वही कार्यक्रम का संयोजन, प्रबंधन एडवोकेट विनोद मिश्रा( संस्थापक संरक्षक, सत्यपथ) मुकेश वर्मा (सनाथापक, निदेशक) का रहा, साथ ही इस अवसर पर सत्यपथ द्वारा मतदान महादान का शुभारंभ करने की बात भी कही गयी।
इस मौके पर प्रशांत मिश्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, देवेंद्र देवराम, स्नेहिल कुमार, मो.शाहरुख, सागर मंधानी और जफरुल्ल खान मौजूद रहे।