×

Kannauj News: पुलिस जीप पर अनियंत्रित होकर पलटा ओवरलोड ट्रक, दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल, एक की मौत

Kannauj News: कन्नौज में एक अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक पुलिस गश्ती दल की जीप पर पलट गया। जिस हादसे में दरोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि जीप चालक हेड कांस्टेबल की दर्दनाक तरह से मौत हो गई।

Pankaj Srivastava
Published on: 20 March 2023 1:02 PM IST (Updated on: 20 March 2023 1:12 PM IST)

Kannauj News: कन्नौज में एक अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक पुलिस गश्ती दल की जीप पर पलट गया। जिस हादसे में दरोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि जीप चालक हेड कांस्टेबल की दर्दनाक तरह से मौत हो गई। इन सभी घायलों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारि यों ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र स्थित विशिष्ट आलू मंडी के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर पुलिस गश्तीदल जीप पर दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी बीच वहां से एक आलू लदा ट्रक गुजरा जो अनियंत्रित होकर पुलिस जीप पर पलट गया। जिसमें कानपुर के जवाहर नगर निवासी दरोगा अकील अहमद जिला पीलीभीत के चौसरा निवासी विकास और महोबा के पिपरामॉक निवासी गौतम चंद्र घायल हो गए।

तो वही इस हादसे में फतेहपुर जिले के कुंता गांव निवासी 58 वर्षीय हेड कांस्टेबल राज नारायण मिश्रा की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सभी घायल पुलिसकर्मियों को कन्नौज जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका अभी इलाज चल रहा है। जानकारी होते ही एसपी और एएसपी ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लिया और घटना की विस्तृत जानकारी की रिपोर्ट मांगी है।

Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story