×

झाँसी : रायगढ़ से दिल्ली भेजे गए ऑक्सीजन के चार टैंकर्स

ऑक्सीजन स्पेशल लोको नंबर 13469 किरोड़ीमल नगर, रायगढ़ जिंदली साइडिंग से होकर शाम 16.22 आगासौद पहुंची।

B.K Kushwaha
Reporter B.K KushwahaPublished By Shraddha
Published on: 26 April 2021 9:20 PM IST
झांसी रेलवे स्टेशन से ऑक्सीजन के चार टैंकर्स भेजे गए
X

झांसी रेलवे स्टेशन से ऑक्सीजन के चार टैंकर्स भेजे गए 

झाँसी : भारतीय रेल द्वारा रो-रो माध्यम से ऑक्सीजन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में भी उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) तथा झाँसी मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब तक कुल 106 वैगनों से लैस 04 BWT (फ्लैट वैगन) के रेक झाँसी में तैयार करके देश के विभिन्न गंतव्यों को भेजे गए हैं जिससे इन रेकों के माध्यम से खाली और भरे हुए ऑक्सीजन टैंकरों का त्वरित परिवहन हो रहा है।

आज ही एक रैक रेल एंड यूनिवर्सल बीम मिल साइडिंग (RJKN) रायगढ़ से निकलकर ग्रीन कोरिडोर होते हुए झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों से निर्बाध होते हुए नई दिल्ली को शाम 7 बजे के लगभग रवाना किया गया। इस रैक में 04 ऑक्सीजन टैंकर्स लदे हुए है। बताया गया है कि ऑक्सीजन स्पेशल लोको नंबर 13469 किरोड़ीमल नगर, रायगढ़ जिंदली साइडिंग से होकर शाम 16.22 आगासौद पहुंची। इसके बाद उक्त स्पेशल झाँसी 19.12 बजे पहुंची। 19.18 बजे दिल्ली की ओर रवाना किया गया। झाँसी रेलवे स्टेशन पर ऑक्सीजन स्पेशल का स्टॉफ भी चेंज किया गया।

यात्री आरक्षण कार्यालय के समय में बदलाव

झाँसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा यात्री आरक्षण कार्यालय (PRS) के कार्य समय में बदलाव किये गए हैं। यह निर्णय कोविड संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों के दृष्टिगत लिया गया है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह के मुताबिक पीआरएस अम्बाह ग्वालियर, पीआरएस कम्पू कोठीस ग्वालियर, पीआरएस गोला का मंदिर मुरार, पीआरएस पीताम्बरा पीठ, दतिया, पीआरएस राठ, पीआरएस हमीरपुर और पीआरएस तालबेहट सुबह 8 से 14 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इसके अलावा पीआरएस बनीना, पीआरएस उरई सुबह 8 से शाम चार बजे तक संचालित होंगे। पीआरओ का कहना है कि पीआरएस कम यूटीएस मुरैना व पीआरएस (पास) मंडल नियंत्रण कार्यालय अग्रिम सूचना तक पूर्णत: बंद रहेंगे।

ऑक्सीजन टैंकर्स

विशेष गाड़ियों का संचालन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्ण आरक्षित निम्न विशेष गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया गया है।

रेलवे के मुताबिक 01239/01240 लोक मान्‍य तिलक (ट.)-गोरखपुर-लोक मान्‍य तिलक (ट.) -विशेष, 20 सामान्य श्रेणी +2 एसएलआर/डी, 01249/01250 छत्रपति शिवाजी (ट.)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी (ट.) विशेष गाड़ी, 13 स्लीपर श्रेणी + 02 सामान्य श्रेणी + 04 एसी तृतीय श्रेणी + 01 एसी द्वितीय श्रेणी, 01243/01244 छत्रपति शिवाजी (ट.)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी (ट.) विशेष गाड़ी (एक फेरा), 13 स्लीपर श्रेणी +04 एसी तृतीय श्रेणी +01 एसी द्वितीय श्रेणी +02 सामान्य श्रेणी, 01245/01246 छत्रपति शिवाजी (ट.)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी (ट.) विशेष गाड़ी (एक फेरा), 4 स्लीपर श्रेणी +3 सामान्य चेयर कार +2 सामान्य श्रेणी +5 एसी तृतीय श्रेणी +2 एसी द्वितीय श्रेणी लगेंगे।



Shraddha

Shraddha

Next Story