×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वो '17 कविता संग्रह' जिन्होंने कवि गोपाल दास नीरज को महान बनाया

Rishi
Published on: 19 July 2018 8:38 PM IST
वो 17 कविता संग्रह जिन्होंने कवि गोपाल दास नीरज को महान बनाया
X

लखनऊ: हिंदी साहित्यकार, शिक्षक, कवि और गीत लेखक गोपाल दास नीरज का गुरूवार को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्म श्री व पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। यही नहीं फ़िल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये उन्हें लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला।

ये भी देखें : कवि गोपाल दास नीरज का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

नीरज के प्रमुख कविता संग्रह

संघर्ष (1944)

अन्तर्ध्वनि (1946)

विभावरी (1948)

प्राणगीत (1951)

दर्द दिया है (1956)

बादर बरस गयो (1957)

मुक्तकी (1958)

दो गीत (1958)

नीरज की पाती (1958)

गीत भी अगीत भी (1959)

आसावरी (1963)

नदी किनारे (1963)

लहर पुकारे (1963)

कारवाँ गुजर गया (1964)

फिर दीप जलेगा (1970)

तुम्हारे लिये (1972)

नीरज की गीतिकाएँ (1987)



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story