×

स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दिखाई गई फिल्म पद्मावत, सिनेमाघरों में चले 18 शो

देशभर में संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध और बवाल जारी है। वहीं लंबे इंतजार के बाद शहर के बड़े सिनेमाघरों में बुधवार को फिल्म पदमावत की स्क्रीनिंग की गई। बड़े सिनेमाघरों में पहला शो साढ़े पांच से छह के बीच चलाया गया। अधिकांश सिनेमाघरों में पहला शो हाउस फुल रहा। इस दौरान पुलिस के इंतजाम बेहद सख्त दिखाई दिए। सिनेमाघरों में कोई भी  ऐसी चीज जिससे हल्का  नुकसा

Anoop Ojha
Published on: 24 Jan 2018 8:56 PM IST
स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दिखाई गई फिल्म पद्मावत, सिनेमाघरों में चले 18 शो
X
4 राज्यों में नहीं होगी फिल्म की स्क्रीनिंग,फिल्म पद्मावत का विरोध और बवाल जारी

नोएडा: देशभर में संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध और बवाल जारी है। वहीं लंबे इंतजार के बाद शहर के बड़े सिनेमाघरों में बुधवार को फिल्म पदमावत की स्क्रीनिंग की गई। बड़े सिनेमाघरों में पहला शो साढ़े पांच से छह के बीच चलाया गया। अधिकांश सिनेमाघरों में पहला शो हाउस फुल रहा। इस दौरान पुलिस के इंतजाम बेहद सख्त दिखाई दिए। सिनेमाघरों में कोई भी ऐसी चीज जिससे हल्का नुकसान पहुंच सकता है अंदर ले जाने नहीं दिया गया। सिनेमाघरों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही। लोगों की सघन चेकिंग के बाद ही मॉल परिसर में प्रवेश दिया गया।

स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत जीआईपी मॉल, डीएलएफ मॉल, वेव, स्पाइस सिनेमा, लाजिक्स में पदमावत के शो चलाए गए। शो में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया गया जिन्होंने आॅनलाइन बुकिंग करा रखी थी। काउंटर टिकट नहीं दिए गए। बुधवार को कुल 18 शो चलाए गए। इस दौरान शहर में कहीं भी हिसंक घटना की जानकारी नहीं है।

स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दिखाई गई फिल्म पद्मावत, सिनेमाघरों में चले 18 शो स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत दिखाई गई फिल्म पद्मावत, सिनेमाघरों में चले 18 शो

280 रुपए से 1250 रुपए के टिकट

पदमावत का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रीलीज होने से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने जमकर आॅनलाइन टिकट बुक कराए। टिकट बुकिंग रकम 280 रुपए से लेकर 1250 रुपए तक रही। सिनेमाघरों में चलने वाले शुरुआत के दोनों शो में अधिकांश सीटे फुल रही। जबकि रात के शो खाली रहे। गुरुवार को फिल्म सभी सिनेमाघरों में औपचारिक रूप से रीलीज की जाएगी। ऐसे में शहर के सिनेमाघरों में कुल 30 से ज्यादा शो चलाए जाएंगे।

प्रवेश से पहले पुलिस का सघन पहरा

फिल्म देखने आए लोगों को भी पुलिस के सघन पेहरे से होकर गुजरना पड़ा। मॉल से लेकर सिनेमाघर की कुर्सी तक पहुंचने के लिए उनकी तीन बार सघन चैकिंग की गई। पहली चेकिंग मॉल के गेट पर दूसरी सिनेमाघर की लाबी में प्रवेश के दौरान व तीसरा सिनेमाघर के गेट पर की गई। इस दौरान मोबाइल व पर्स के अलावा कुछ भी ऐसा जो नुकसान पहुंचा सकता है नहीं ले जाने दिया गया। इसी तरह शो समाप्त होेने के साथ ही आधे लोगों को अलग-अलग मार्गो से बाहर निकाला गया।

प्रत्येक मॉल पर तैनात किए गए 25 जवान

शहर में प्रत्येक मॉल के बाहर 25 जवान तैनात किए गए। इसके अलावा दमकल वि•ााग की गाड़ी पीसीआर , डायल 100 की तैनाती भी की गई। वहीं, मॉल के अंदर थानों की पुलिस लगाने के साथ पीएसी तैनात रही। अधिकांश मॉल में सिनेमाघर एक अलग फ्लोर पर मौजूद है। शो के शुरुआत होने से पहले ही फ्लोर पर सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया गया। जिनके पास टिकट मौजूद था। बाकी लोगों को सिनेमाघर से एक निश्चित दूरी पर रखा गया

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story