×

चित्रकारी प्रतियोगिता में बनाया गिनीज विश्व रिकार्ड

raghvendra
Published on: 22 Jun 2018 1:31 PM IST
चित्रकारी प्रतियोगिता में बनाया गिनीज विश्व रिकार्ड
X

तेज प्रताप सिंह

गोंडा: गोंडा जिले का प्रमोद कुमार गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है। प्रमोद उन ११४५ कलाकारों में शामिल था जिन्होंने एक साथ एक समय में बैठ कर पेंटिंग बनायी। ये आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुआ।

परसपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मोहना के बैशन पुरवा में जन्मे प्रमोद कुमार ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ की चित्रकारी कर यह साबित कर दिखाया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

प्रमोद ने बताया कि मोनाड विश्वविद्यालय के छात्रों ने ललित कला विभागायक्ष डा. राना सब्यसांची के नेतृत्व में आयोजित एक पेंटिंग इवेंट में भाग लिया। इसमें देश के 1145 कलाकारों ने भाग लिया। प्रमोद ने बताया कि इससे पहले चीन में एक साथ 745 कलाकारों ने भाग लिया था।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story