TRENDING TAGS :
पंचायत का तालिबानी फरमान, अब लड़कियां नहीं रख सकेंगी स्मार्ट फोन
मुज़फ्फरनगर: पंचायत ने एक बार फिर तालिबानी फरमान जारी किया है। समाज के ठेकेदारों ने युवतियों के स्मार्ट फोन रखने पर पाबंदी लगा दी है।इस पंचायत में 16 गांवों के लोग शामिल हुए थे।
लड़कियां नहीं रख सकेंगी मोबाइल फोन
तालिबानी फरमान
-जाट समाज ने शुक्रवार को जानसठ के राटौर गांव में पंचायत बुला कर लड़कियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी।
-इससे पहले यही पंचायत लड़कियों के जींस और स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी लगा चुकी है।
-सोलह गांवों की इस जाट पंचायत में बुजुर्गों के अलावा युवक और युवतियां भी शामिल थे।
-पंचायत में मौजूद युवतियों शिवानी, आरजू और शिखा ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि एंड्रॉयड फोन का गलत इस्तेमाल हो रहा है।
लड़कियों को संभालने के नाम पर प्रतिबंध
जिम्मेदारी या तानाशाही
-जाट महासभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि वो लड़कियों को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
-पंचायत सदस्य संतोष वर्मा ने कहा कि बच्चों का एकांत में फोन इस्तेमाल करना उनके बिगड़ने का सबूत है।
-बताते चलें, कि इससे पहले जिले के चरथावल इलाके के न्यामु गांव में एक मुस्लिम पंचायत भी लड़कियों पर मोबाइल और जींस की पाबंदी लगा चुकी है।