×

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए BJP की प्रत्याशियों की लिस्ट, देंखें सूची

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए पहले चरण की 18 जिला पंचायतों के 780 वार्डों में भाजपा की लिस्ट जारी।

Shashi kant gautam
Published on: 2 April 2021 3:53 PM IST
List of BJP candidates Panchayat elections
X

List of BJP candidates Panchayat elections:(Photo: Social Media)

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: यूपी में पहले चरण के होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने आज अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पहले चरण में 18 जिला पंचायतों के 780 वार्डो में चुनाव होने हैं। गुरूवार को देर रात तक चली मैराथन बैठक के बाद आज प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी।

भाजपा पहली बार पूरे दमखम से पंचायत चुनावों में

बतातें चलें कि पहले चरण मे 3 एवं 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाएगें। भाजपा पहली बार पूरे दमखम से पंचायत चुनावों में उतर रही है। पार्टी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है। देर रात एक बजे तक महामंत्री संगठन सुनील बंसल प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने प्रत्याषियों के नामोंपर गहरा विचार विमर्श किया।

नामांकन की प्रक्रिया तीन अप्रैल से

गौरतलब है कि पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन अप्रैल से और मतदान 15 अप्रैल को है जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सात अप्रैल से और मतदान 19 अप्रैल को है।भाजपा ने पिछड़ा वोट बैंक को अपने पक्ष में कई सामान्य सीटों पर भी पिछडे एवं ओबीसी प्रत्याशियों को इस सूची मेंषामिल किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा पंचायत चुनाव को इसका रिहर्सल मान रही है।
















Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story