×

अयोध्या में पंचायत चुनाव की उठापटक शुरू हुई लेकिन कोर्ट को लेकर है चिंता

नई आरक्षण सूची जारी होने के बाद लोगों ने फिर न्यायालय की शरण ली है अब न्यायालय कौन सा सा निर्णय लेगा यह तो आने वाले भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन प्रत्याशियों के चेहरे पर एक बार फिर तनाव का वातावरण दिखाई पड़ रहा है।

Newstrack
Published on: 20 March 2021 10:59 PM IST
अयोध्या में पंचायत चुनाव की उठापटक शुरू हुई लेकिन कोर्ट को लेकर है चिंता
X
Panchayat elections started in Ayodhya, but there is concern about the court

अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया उच्च न्यायालय के निर्देशों द्वारा घोषित कर दी गई जिससे जिले में जिला पंचायत ब्लाक प्रमुख प्रधान पद के प्रत्याशियों में फिर एक बार राजनीतिक रूप से चहल कदमी शुरू हो गई है लेकिन वही पूर्व में सरकार द्वारा आरक्षण नीति घोषित किए जाने से तमाम लोग मायूस हो गए थे वहीं इस बार नई आरक्षण सूची से तमाम लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी है।

जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने फेसबुक पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं जबकि वही सुप्रीम कोर्ट में इस प्रक्रिया के विरुद्ध मुकदमा दायर होने के बाद लोगों में आशंका पैदा हो गई है कि न्यायालय कौन सा रुख लेगा जबकि सरकार ने हाईकोर्ट में यह कहा कि आरक्षण प्रक्रिया में कुछ गलती हो गई है जिसे दुरुस्त किया जाएगा उसने नई आरक्षण सूची जारी की है जिस पर लोगों ने न्यायालय की शरण ली है अब न्यायालय कौन सा सा निर्णय लेगा यह तो आने वाले भविष्य में ही पता चलेगा लेकिन प्रत्याशियों के चेहरे पर एक बार फिर तनाव का वातावरण दिखाई पड़ रहा है।

भांति भांति की आपत्तियां

आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर वहीं सामाजिक दृष्टिकोण से भी लोगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया है कि जब जिला पंचायत ब्लॉक व ग्राम पंचायत अपने में स्वतंत्र इकाई है इसका पद प्रमुख एकल होने के कारण आरक्षित नहीं किया जा सकता। शासन द्वारा असंवैधानिक तरीके से इस एकल पद को आरक्षित करके अपने वोट बैंक की राजनीति की है जिसे समाप्त किए जाने की मांग समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा किया जा रही है।

योगी सरकार के 4 साल: विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें अयोध्या की बड़ी खबरें

लोगों का यह भी कहना है जब जिला और प्रदेश को मानक बनाकर आरक्षण की प्रक्रिया लागू की जा रही है तो यही प्रक्रिया देश को मानक बनाकर मुख्यमंत्रियों का पद भी आरक्षण की श्रेणी में लाया जाना चाहिए तब तो सरकार की इमानदारी पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं खड़ा करेगा लेकिन इस तरीके से एकल पद को को आरक्षित करना सरकार की मंशा पर पूरी तरीके से राजनीतिक लाभ लेने को बताया जा रहा है।

जिला अस्पताल बना शराबियों का अड्डा

जिला अस्पताल बना शराबियों का अड्डा। शाम होते ही जिला अस्पताल परिसर में जमा होते हैं शराबी।ओपीडी के बरामदे में पी जाती है शराब। ओपीडी के बरामदे में पाई गई शराब की बोतलें।सीएमएस सीबीएन त्रिपाठी का बयान।जिला अस्पताल की चौकसी बढ़ाई जाएगी।पुलिस को दी गई सूचना।

दीवार गिरने से मजदूर घायल

निर्माणाधीन वाशबेसिन की दीवार गिरने से मजदूर घायल।सीएचसी में कराया गया भर्ती।ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खुली पोल।निर्माण की गुणवत्ता में हेरफेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन परिसर में बन रहा था सामुदायिक शौचालय के बगल सामुदायिक वॉश बेसिन।

गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार

किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला।गैंगरेप के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 5 दिन पूर्व कोतवाली रुदौली के गौरिया मऊ में किशोरी के साथ 2 लोगों ने किया था गैंगरेप।पुलिस दोनों को कर रही थी तलाश।दोनों आरोपी बार-बार बदल रहे थे अपनी लोकेशन। कोतवाली रुदौली पुलिस ने नेशनल हाईवे के कुढ़ा सादत तिराहे के पास से किया गिरफ्तार।आरोपी वैश उर्फ उवैश व सुहैल उर्फ गुड्डू गिरफ्तार।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

महिला अस्पताल के सामने साकेत स्किन हेयर एंड लेजर क्लीनिक में कल रविवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में त्वचा एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ एमडी स्किन डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मरीजों का फ्री इलाज करेंगी। इस चर्म रोग, कुष्ठ रोग, सौंदर्य संबंधी समस्याओं का इलाज किया जाएगा।

कठिन लक्ष्य को कुशल नेतृत्व से प्राप्त किया जा सकता है

नेतृत्व की क्षमता रखने वाले व्यक्ति को चरित्रवान एवं अनुशासन प्रिय होना चाहिए। तभी वे समाज के लिए लिए आदर्श बन सकते है। उक्त बातें जिला विद्यालयीय क्रीड़ा समिति अयोध्या के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योग विज्ञान संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभाग में चल रहे सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के छठें दिन आज मुख्य वक्ता के रूप में कहीं। उन्होंने छात्रों को बताया कि किसी भी कार्य को करने से पहले सोचने की जरूरत है।

शिविर में अन्य वक्ता के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के अधीक्षक नरेन्द्र पाल ने कहा कि नेतृत्वकर्ता में स्पष्टता, निडरता एवं ईमानदारी होनी चाहिए। इसके होने से समूह का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी कार्य की सफलता आपके परिश्रम पर निर्भर करती है। इसलिए नेतृत्वकर्ता में विषय की पर्याप्त जानकारी होनी जरूरी हैं। इसके अभाव में नेतृत्व नही कर पायेगा।

प्रशिक्षण शिविर के संयोजक डाॅ. अर्जुन सिंह ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्थान के डॉ. कपिल राणा एवं डॉ. अनुराग पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. त्रिलोकी यादव, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, मोहिनी पांडे सहित बीपीएड के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अयोध्या नाथ बख्श सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story