×

यूपी में पंचायती फैसला: भाभी से बलात्कार की कोशिश पर 5 जूते की सजा

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 7:03 PM IST
यूपी में पंचायती फैसला: भाभी से बलात्कार की कोशिश पर 5 जूते की सजा
X

बागपत: यूपी में बागपत के बिनौली थाने के जौहडी गांव में पंचायत ने शुक्रवार को भाभी के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश में देवर को पांच जूते मारने की सजा सुनाई। मामला थाने तक पहुंचा था लेकिन इसी बीच पंचायत बुलाई गई और जघन्य काम करने की कोशिश करने वाले देवर को पांच जूते मार कर छोड़ दिया गया। बागपत की ही एक पंचायत ने कुछ दिन पहले दहेज हत्या के मामले में दस जूते की सजा दी थी ।

क्या हुआ पंचायत में ?-पांच जूते लगे और आरोप खत्म हो गया।-पंचायतें कानून से ऊपर होकर फिर फैसले करने लगी हैं।-मामले को रफा-दफा करने के लिए गांव में ही पंचायत बुलाई गई।-उम्मीद थी कि पंचायत कोई बड़ा फैसला लेगी, क्योंकि आरोप भी संगीन थे।-पंचायत के फैसले के बाद गांव में सन्नाटा।

फैसले पर अलग-अलग राय -कुछ का तर्क कि पंचायत का फैसला सही है।-समाज से अलग होकर आखिर कहां जाएंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story